सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर रामबाग में 19 व 20 अक्टूबर को आयोजित होगा मेंहदी कार्यक्रम

 



सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर रामबाग में 19 व 20 अक्टूबर को आयोजित होगा मेंहदी कार्यक्रम

- करवाचौथ / तीज के उपलक्ष्य में आयोजित होगा मेंहदी कार्यक्रम

- कार्यक्रम आयोजन से समुदाय व विद्यालय परिवार के मधुर होंगे परस्पर सम्बन्ध - प्रियंका सिंह प्रधानाचार्या

     बस्ती रिपोर्टर -  करवाचौथ / तीज के उपलक्ष्य में दिनांक 19 व 20 अक्टूबर 2024 को सरस्वती बालिका बिद्या मन्दिर रामबाग बस्ती में दो दिवसीय मेंहदी कार्यक्रम का आयोजन होगा । हिन्दू धर्म में करवाचौथ का त्योहर पतियों की लम्बी आयु  से जुड़ा हुआ त्योहार है । इस दिन सुहागिन महिलाएं व्रत रखकर अपने पति की लम्बी उम्र की कामना करती हैं । इस प्रकार के आयोजनो से बालिकाओं को एक तरफ अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का मौका मिलता है दूसरी तरफ दूसरे की कलाओं को देखकर अपने को और सही तरीके से निखारने में मदद मिलती है और साथ ही साथ समुदाय व विद्यालय के आपसी सम्बन्ध भी मधुर होते हैं । मेंहदी कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्र सेविका समिति व प्रधानाचार्या  प्रियंका सिंह के सौजन्य से आयोजित होगा जिसमें एक हाथ में मेंहदी लगाने का शुल्क 50 रुपया निर्धारित है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form