सड़क हादसे में यूट्यूबर शिवकुमार मिश्र (हलचल) की हुई दर्दनाक मौत




सड़क हादसे में यूट्यूबर शिवकुमार मिश्र (हलचल) की हुई दर्दनाक मौत

करौदी कला/सुल्तानपुर - करौदी कला थाना क्षेत्र अंतर्गत हिन्दुआबाद गांव निवासी शिवकुमार मिश्र उर्फ (हलचल) पिता अजय कुमार मिश्र  (उम्र 28 वर्ष) की बीते शाम (अम्बेडकरनगर) जिले के रफीगंज में सड़क हादसे में मौत हो गई। चौकी प्रभारी रफीगंज ने करौंदी कला थाने पर दी मौत की सूचना करौंदी कला क़स्बा पुलिस मृतक के परिजनों को दीं सूचना दु:खद खबर की सूचना मिलते ही परिवार मे छाया मातम मचा कोहराम मृतक यूट्यूबर हलचल मिश्र तीन भाईयों में सबसे बड़े थे। अभी हाल ही में यूट्यूबर हलचल मिश्र की हुई थी शादी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form