यूपी पुलिस के एनकाउंटर के बाद दोनों आरोपियों का छलका आंसू , कहा हमसे गलती हो गई है हमे मांफ कर दो - बहराइच पुलिस
बहराइच- एनकाउंटर के तुरंत बाद का वीडियो आया सामने-इस वीडियो में पुलिसकर्मी दोनों आरोपियों को कंधे पर लादकर गाड़ी में बिठाते दिख रहे हैं. इस दौरान एक पुलिसकर्मी को कहते सुना जा सकता है कि 'तुम्हें भागना नहीं चाहिए था, गलत काम कर रहे हो तुम, हमपर फायरिंग भी कर रहे हो.' इसपर दर्द से कराहते आरोपी को कहते सुना जा सकता है कि हमसे गलती हो गई अब हम दोबारा कभी ऐसा नहीं करेंगे. हमें लगा था कि हम मौके से फरार हो जाएंगे लेकिन गलती हो गई. इसपर एक पुलिसकर्मी ने कहा कि तुम पहले ही एक अपराध कर चुके थे फिर गलती कर रहे थे. आरोपी कहता है कि सर अब कभी गलती नहीं करेंगे ।