मंगलवार को निकाला गया ब्राह्मण जागृति यात्रा - महेंद्र प्रताप मिश्रा (शिवा)
बस्ती - जिले के मखौड़ा धाम से श्रृंगी नारी मंदिर तक ब्राह्मण जागृति यात्रा निकाला गया और लगातार अपने समाज के भाइयों से जुड़ने का काम किया गया जानकारी के अनुसार बताते चलें जब संवाददाता बृजेश पाण्डेय से और महेन्द्र प्रताप मिश्रा आदित्य राजवीर उपाध्याय से बात चीत हुआ तो उनके द्वारा बताया गया की यह ब्रह्मण जागृति यात्रा अबकी बार दूसरा यात्रा है और इस यात्रा में अबकी बार सबका समर्थन मिला और बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया मुझे बस्ती से नही बल्कि आस पास के जिलों से समर्थन मिला यह ब्राह्मण जागृति यात्रा मखौड़ा धाम से श्रृंगी नारी मंदिर तक निकाला गया वहां कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि सर्वेश पाण्डेय जी अजीत पाण्डेय सोनू भैया का आगमन हुआ और ब्राह्मण समाज के अपनों का सहयोग से कार्यक्रम शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ ।