जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति महोदया को भेजा गया ज्ञापन




जिलाधिकारी बस्ती के माध्यम से राष्ट्रपति महोदया को भेजा गया ज्ञापन 

 दशहरा के दिन निखिल गोंड पुत्र गिरजेश गोंड की हत्या के संबंध में जिलाधिकारी बस्ती के माध्यम से राष्ट्रपति महोदया को ज्ञापन गोंड महा सभा बस्ती के पूर्व जिला अध्यक्ष की अगुवाई में भेजा गया

बस्ती जिले में आज अखिल भारत वर्षीय गोंड महासभा बस्ती द्वारा गोरखपुर में दशहरा के दिन बडहल थाने के अन्तर्गत ओझोली गांव में हुई निखिल गोंड पुत्र गिरजेश गोंड की निर्मम हत्या गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा करके पेड़ से लटका दिया गया था बढ़हल गंज थाने में पीड़ित परिवार ने पुलिस को शिकायत पत्र दिया था लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही न होने से पूरे प्रदेश ही नहीं पूरे भारत में निवासरत गोंड धुरिया आदिवासी समाज में आक्रोश है 

आदिवासी समाज की मांग आप के समक्ष है निखिल गोंड हत्या कांड की सीबीआई जांच कराई जाए और दोषियों को फांसी की सजा दिलाया जाए 

मृतक के परिवार को पचास लाख मुआवजा व परिवार में एक सरकारी नौकरी दिलाई जाय इन सभी मांगों को लेकर आज गोंड महासभा बस्ती के पूर्व जिला अध्यक्ष के अगुवाई में अखिल भारत वर्षीय गोंड महासभा बस्ती के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति महोदया के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय बस्ती में जाकर दिया जिसमें पूर्व जिला अध्यक्ष राम लला गोंड के साथ महेश गोंड अरुण कुमार गोंड सचिन कुमार गोंड शुभम गोंड विन्देश गोंड प्रमोद गोंड के साथ तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form