लेखपाल रामजीत के खिलाफ ग्राम पंचायत नयकापार समेत अन्य ग्रामवासी जल्द ही खोलेंगे मौर्चा
- ग्रामीणों ने हल्का लेखपाल रामजीत पर लगाया धन उगाही का आरोप
- मनचाहा सुविधा शुल्क न मिलने पर उल्टा सीधा रिपोर्ट लगाते हैं हल्का लेखपाल रामजीत - ग्रामीण
कप्तानगंज / बस्ती - तहसील हर्रैया के अन्तर्गत ग्राम पंचायत नयकापार एवं ग्राम पंचायत सड़वलिया में तैनात हल्का लेखापाल रामजीत के खिलाफ जल्द ही ग्रामीण मौर्चा खोलने की तैयारी में जुटे हैं । ग्रामीणों ने कहा कि हल्का लेखपाल रामजीत द्वारा ग्राम पंचायत में आय प्रमाण पत्र में आनलाइन रिपोर्ट लगाने के नाम पर मनचाहा सुविधा शुल्क की मांग करते है और जब हल्का लेखपाल को मनचाहा सुविधा शुल्क नही मिलता है तो उल्टा सीधा रिपोर्ट लगा देते हैं । हल्का लेखपाल रामजीत के द्वारा आय प्रमाण पत्र में उल्टा सीधा रिपोर्ट लगाने के कारण पात्र गरीब परिवारों को सरकारी योजानाओं का लाभ नहीं मिल पाता है जैसे नया राशन कार्ड बनवाने में , पेंशन में , प्रधानमंत्री आवास , छात्रवृत्ति योजना का लाभ आदि सरकारी योजानाओं से वंचित रह जा रहे हैं । घरौनी दर्ज करने के नाम पर भी मोटी रकम की मांग करने का भी आरोप लगाया है । ग्रामीणों ने कहा कि यदि ऐसे ही हल्का लेखपाल रामजीत के द्वारा रिपोर्ट लगाने के नाम पर उत्पीड़न अथवा सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर अवैध धन उगाही जारी रही तो ग्रामीणों को मजबूर होकर इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की जायेगी और हल्का लेखपाल राम जीत द्वारा अवैध धन उगाही की जांच-पड़ताल कराकर हल्का लेखपाल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराई जायेगी । उक्त प्रकरण में उप जिलाधिकारी विनोद कुमार पाण्डेय ने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जायेगी ।