दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान बडहलगंज के ओझोली गांव में हुई युवक की हत्या
पीड़ित परिवार ने थाने पर पहुंचकर थाना प्रभारी के खिलाफ की नारेबाजी , हत्या आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की किया मांग
गोरखपुर - बडहलगंज थाने के अन्तर्गत ओझोली गांव में दशहरे के दिन निखिल गोंड पुत्र बृजेश गोंड नाम के युवक की निर्मम हत्या गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा कर दी गई थी ।
और लाश को पेड़ से लटका दिया गया घरवालों ने हत्या करके आरोपियों को भागते भी देखा था ।
बडहलगंज थाने पर नामजद शिकायत दर्ज कराने गए परिवार को थाने से वापस लौटा दिया और कहा की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने पर केस दर्ज होगा एक हफ्ता हो गया लेकिन पीड़ित परिवार को अभी तक न्याय नहीं मिला है ।
जबकि पीड़ित परिवार अभी तक सदमे में है कुछ पूछने पर मां के आंसू रुक ही नहीं रहे आखि़र कब होगी हत्यारों पर कार्यवाही ?
हत्यारों खुलेआम घूम रहे है
कल दिनांक 18-10-24 को पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए सतीश चंद्र गोरखपुर के अगुवाई में अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा के पूर्व जिला अध्यक्ष राम लला गोंड,महेश गोंड अरुण गोंड शुभम गोंड सुरेंद गोंड पीड़ित परिवार को लेकर थाने पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई क्योंकि मृतक गरीब परिवार से था नहीं किसी काम की
योगी जी की 2.0 की नीति ये सिर्फ गरीब और कमजोरों के लिए है कब चलेगा निखिल गोंड के हत्यारों पर बुलडोजर ?