बड़ौदा यूपी बैंक महराजगंज में चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार

 



बड़ौदा यूपी बैंक महराजगंज में चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार

महराजगंज / बस्ती - बड़ौदा यूपी बैंक महराजगंज में रात्रि लगभग 10 बजे खिड़की तोड़कर चोर बैक के अन्दर चोरी कर रहा था । बैंक के आस पास के लोगों को कुछ संदेह हुआ कि रात्रि में बैंक में कुछ हो रहा है । तब आस पास के लोगों ने देखा कि बैंक की खिड़की टूटा है । धीरे - धीरे आस-पास के लोग इकट्ठा होने लगे और बैंक के खिड़की टूटने की सूचना महराजगंज वासियों ने कप्तानगंज पुलिस को दिया । कप्तानगंज प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार दूबे एवं महराजगंज चौकी प्रभारी समेत अन्य पुलिस टीम मौके पर पहुंची । कप्तानगंज पुलिस ने गहनता से जांच किया और सर्च आपरेशन के दौरान बैंक में चोरी करने वाले चोर राम तौल को बैंक के अन्दर ग्रामीण और पुलिस की घेराबंदी करके पकड़ लिया । चोर राम तौल हरैया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत खेमराजपुर का निवासी है । गार्ड जगदीश के सहयोग से चोर राम तौल पकड़ा गया । गार्ड की सक्रियता से चोर को पकड़ने में सफलता मिलने पर गार्ड जगदीश को प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार दूबे 2100 रुपये देकर आज कप्तानगंज थाने पर सम्मानित करेंगे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form