पूर्व प्रधान शिव बक्श सिंह पिंटू ने फीता काट कर राम लीला मंचन का किया शुभारंभ


पूर्व प्रधान शिव बक्श सिंह पिंटू ने फीता काट कर राम लीला मंचन का किया शुभारंभ

रतनपुर अयोध्या - सोहावल छेत्र की प्राचीन राम लीलाओं में शुमार ग्राम सभा हाजीपुर बरसेंडी मजरे रतनपुर गांव की राम लीला का शुक्रवार को फीता काट करके पूर्व प्रधान शिव बक्श सिंह पिंटू ने किया । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ शिक्षक कुलदीप कांत शुक्ला एवम् ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमन प्रताप गुड्डू समेत काफी संख्या में लोग मौजूद है ।

इस अवसर पर राम लीला कमेटी के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मुख्य अतिथि शिव बक्श सिंह पिंटू, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ शिक्षक कुलदीप कांत शुक्ला एवम् ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमन प्रताप गुड्डू समेत अन्य अतिथियों का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर आए हुए मुख्य अतिथि समेत अन्य सभी अतिथियों ने रामलीला मंचन समारोह मे शिरकत करने वाले सभी कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए आर्थिक सहयोग प्रदान किया । इस अवसर पर  विष्णु भगवान की आरती करके कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विजय शुक्ला राजेश यादव बब्लू शर्मा रामकिशन यादव विनोद यादव बाल्मिकी शर्मा आशुतोष शुक्ला दशरथ लाल यादव राहुल यादव भोदू शर्मा सुनील यादव सुखदेव शर्मा दिनेश यादव पंकज यादव अशीष यादव चंचल शर्मा रविन्द्र यादव डॉ बब्लू यादव कुलदीप यादव  पुष्कर शर्मा अभय यादव विष्णु शर्मा बंटी शर्मा नीरज आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे संपादक अमित यादव ने बताया कि धार्मिक सौहार्द एवं विशिष्ट संवाद शैली के कारण रतनपुर की रामलीला दूर दराज तक विख्यात है। रामलीला महोत्सव समिति इस वर्ष भी अपनी 29 साल पुरानी परंपरा को जीवित रखते हुए मंचन शुरू किया गया है

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form