गौर पुलिस टीम ने नाबालिग को बहला फुसला के भागने वाले 01 वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

 गौर पुलिस टीम ने नाबालिग को बहला फुसला के भागने वाले 01 वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार



गौर - थाना गौर पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 10.11.2024 मु0अ0सं0 152/2024 धारा 137(2), 65(1), 352 बीएनएस व ¾(2) पाक्सो थाना गौर जनपद बस्ती में वांछित अभियुक्त *1. अनीस उर्फ फुलचन्द पुत्र विनोद कुमार साकिन  गौर  थाना गौर जनपद बस्ती* वांछित अभियुक्त को गौर- वाल्टरगंज मुख्य मार्ग पर बेलहिया पावर हाउस के पास से पुलिस टीम के सहयोग से पुलिस अभिरक्षा मे समय 13.35 बजे  मे लिया गया। बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही को माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया ।


*विवरण वांछित अभियुक्त*

1.   अनीस उर्फ फुलचन्द पुत्र विनोद कुमार साकिन  गौर  थाना गौर जनपद बस्ती



गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

1.प्र0नि0 थाना गौर रामकुमार राजभर, जनपद बस्ती।

2.उ0नि0 विनय प्रताप सिंह थाना गौर, जनपद बस्ती।

3. कां0 देवेंद्र निषाद, कां0 रवि कुमार राव थाना गौर जनपद बस्ती

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form