महिला के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी जे ई रविन्द्र कुमार गिरफ्तार

 महिला के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी जे ई रविन्द्र कुमार गिरफ्तार



बस्ती - महिला के साथ दुष्कर्म करके वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में जे ई रविन्द्र कुमार के खिलाफ पुरानी बस्ती पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है । आरोपी जे ई रविन्द्र कुमार के खिलाफ धारा 173 BNSS के तहत धारा 376 (2) n और 506 के तहत FIR दर्ज हुआ है ।महिला के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी जे ई रविन्द्र कुमार को पुरानी बस्ती पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।

 आपको बता दें कि बस्ती जिले के पुरानी बस्ती क्षेत्र की महिला ने विद्युत विभाग के अवर अभियंता पर दुष्कर्म का आरोप लगाई थी । जेई के विरुद्ध मिली शिकायत पर सीओ ने कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं। जेई की करतूत का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुई थी ।


महिला का आरोप


इस संबंध में महिला का आरोप है कि वह घर के बिजली कनेक्शन (power connection) का बिल सही कराने जेई के पास गई थी। जेई उनके घर आया और बातचीत के क्रम में झांसा देकर उसे कुछ पिला दिया। वह कुछ ही देर में बेसुध हो गई, जिसके बाद उसने दुष्कर्म करके वीडियो बना लिया। वीडियो को इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी दिया था


वायरल वीडियो में


  प्रसारित करने की धमकी देकर उसने कई बार दुष्कर्म किया। लोकलाज के डर से चुप रही महिला ने इसके बाद जेई को सबक सिखाने के लिए हिम्मत जुटाई और घर में कैमरा लगवा लिया। जेई ने घर में आकर महिला के साथ अश्लील हरकतें की तो उसकी करतूत कैमरे में कैद हो गई। महिला ने इस वीडियो को पुलिस को सौंपी थी।


अधिकारियों में मचा हड़कंप, जांच का आदेश 


मामले में वीडियो के वायरल होने के बाद, बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों में हड़कंप का माहौल बन गया।  जेई रविन्द्र कुमार की हरकतों से विभाग की छवि को भी ठेस पहुंची है। बड़े अधिकारी इस मामले में जल्द कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं। फिलहाल, जेई को निलंबित कर दिया गया है और पुरानी बस्ती पुलिस आरोपी जे ई रविन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर जांच में जुट गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form