कृषकों द्वारा कृषि विभाग में बीज की अतिरिक्त मांग होने के कारण 11000.00 कुन्टल का अतिरिक्त आवंटन कराया गया
बस्ती - वित्तीय वर्ष 2024-25 में बस्ती मण्डल में गेहूॅ के प्रमाणित/आधारीय बीज वितरण के कुल लक्ष्य 31273.00 कुन्टल निर्धारित था। उक्त जानकारी देते हुए संयुक्त निदेशक कृषि ए.सी. तिवारी ने बताया कि जिसको कृषकों में अनुदान की धनराशि काटकर पी.ओ.एस. मशीन से कृषकों को बीज वितरण कराया जा रहा है। उन्होने बताया कि कृषको द्वारा कृषि विभाग में बीज की अतिरिक्त मांग होने के कारण 11000.00 कुन्टल का अतिरिक्त आवंटन कराया गया है, जिसमें जनपद बस्ती एवं संतकबीर नगर में 3000-3000 तथा सिद्धार्थनगर में 5000 कुन्टल का अतिरिक्त आवंटन किया गया है। इस प्रकार बस्ती मण्डल में अब तक गेहूॅ के रिकार्ड बीज की उपलब्धता 42273.00 कुन्टल कराया गया है, जो विगत वर्षो से 150 प्रतिशत अधिक है ।