उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु जनपद के इच्छुक (पुरूष एवं महिला) 27 नवम्बर 2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित




उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु जनपद के इच्छुक (पुरूष एवं महिला) 27 नवम्बर 2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित

 बस्ती - वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के क्रम में दो साप्ताहिक उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। उक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप ने बताया कि कार्यक्रम में प्रशिक्षार्थियों को उद्योग निदेशालय द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की जायेगी, जिससे शिक्षित बेरोजगारों को अपना स्वरोजगार स्थापित करने में उचित मार्गदर्शन मिल सके।

उन्होने बताया कि उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु जनपद के इच्छुक (पुरूष एवं महिला) 27 नवम्बर 2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित है। आवेदको की शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल के ऊपर एवं आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के मध्य होनी आवश्यक है। प्रशिक्षार्थियों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा। 

उन्होने बताया कि चयन हेतु साक्षात्कार आगामी 28 नवम्बर 2024 को जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, बस्ती में पूर्वान्ह 11ः00 बजे से आयोजित किया जायेगा। इच्छुक आवेदक अपने शैक्षिक व अन्य प्रपत्रों के साथ जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, बस्ती में पूर्वान्ह् 11ः00 बजे उपस्थित हो, आरक्षित वर्ग के लाभार्थियांे को जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर चयन में वरीयता प्रदान की जायेगी। आवेदन-पत्र किसी भी दिन कार्यालय कार्य दिवस में प्रस्तुत किये जा सकते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form