बीएसए ने अभद्रता करने वाले प्रधानाध्यापक को किया निलंबित
निलंबित अध्यापक को प्राथमिक विद्यालय केसरई गौर से किया गया संबद्ध
बस्ती। जिला समन्यवयक से अभद्रता करने वाले प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुर कप्तानगंज के प्रधानाध्यापक को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। यह निलंबन बीएसए के नेतृत्व में गई जांच टीम की संस्तुति पर किया गया। जांच के दौरान छह अधिकारी व तीन कर्मी मौजूद रहे। बीएसए अनूप कुमार की ओर से जारी निलंबन आदेश में कहा गया है कि 21 नवंबर को जिला समन्वयक निर्माण राजेश कुमार प्रजापति ने विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार मिश्र अनुपस्थित रहे। वह पिछले तीन दिनों से अनुपस्थित पाए गए। जिला समन्वयक ने उन्हें ‘प्रेरणा एप पर अनुपस्थित कर दिया। उसके बाद कंपोजिट विद्यालय दयलापुर की जांच करने पहुंच गए।
आरोप है कि दयलापुर में जांच के दौरान प्रधानाध्यापक अखिलेश अपने पांच-छह सहयोगियों के साथ पहुंचे। जांच अधिकारी राजेश से गाली-गलौज और की। उनका मोबाइल छीनने का प्रयास किया। उन्होंने अपने साथ हो रही बदसलूकी की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। इस पर डीसी एमडीएम ने प्रधानाध्यापक को फोन पर समझाने का प्रयास किया। उनके विफल होने पर वरिष्ठ लिपिक बीएसए कार्यालय ने भी समझाया लेकिन उनकी अभद्रता जारी रही। कई अन्य के प्रयास भी विफल रहे। इसकी रिपोर्ट डीसी निर्माण ने बीएसए को दिया।
बीएसए अनूप कुमार के साथ दो खंड शिक्षा अधिकारी, तीन जिला समन्वयक, दो लिपिक और एक ब्लॉक समन्वयक की टीम शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुर जांच के लिए पहुंची। जांच में पाया गया कि कंपोजिट ग्रांट खर्च नहीं है। खेल सामग्री और टीएलएम की खरीद नहीं की गई है। 15 हजार रुपये बर्तन खरीदने को मिले, लेकिन नहीं खरीदा गया। 65 बच्चे नामांकित हैं, लेकिन महज 14 उपस्थित रहे। पाठ्यक्रम पूरा नहीं है, डीबीटी तैयार नहीं है। विद्यालय में पढ़ाई नहीं होती है। पूर्व में भी कई दिन प्रधानाध्यापक अनुपस्थित रहे। इस पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार मिश्र को निलंबित करते हुए प्राथमिक विद्यालय केसरई गौर से संबद्ध कर दिया।