खेत की सिचाई करते समय सांप के काटने से किसान की हुई मौत

 



खेत की सिचाई करते समय सांप के काटने से किसान की हुई मौत 

कप्तानगंज,बस्ती। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मुड़ेरिया गांव निवासी किसान शिवनारायण मिश्रा पुत्र काशी मिश्रा उम्र 55 वर्ष अपने खेत में शनिवार को सिंचाई का काम कर रहे थे। खेत के मेड़ में पानी के रिसाव को रोकने के लिए पैरों से मिट्टी दबाने के दौरान पहले से ही बिल में बैठे सांप ने पैर में काट लिया। किसान को इस बात की जानकारी भी नहीं हुई। कुछ देर बाद शिव नारायण मिश्रा ने घर वालों को बताया कि पैर में कुछ धंस गया है। परिजन आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज ले कर गये। जहां पर डाक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां उनकी मौत हो गयी। शव का पोस्टमार्टम होने के बाद शुक्रवार को शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form