विश्व मात्स्यिकी दिवस पर ग्राम मझौवाजगत में मत्स्य पालन गोष्ठी का हुआ आयोजन



विश्व मात्स्यिकी दिवस पर ग्राम मझौवाजगत में मत्स्य पालन गोष्ठी का हुआ आयोजन 

 बस्ती - विश्व मात्स्यिकी दिवस पर ग्राम मझौवाजगत के पंचायत भवन में मत्स्य पालन गोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी अवधेश कुमार वर्मा ने   स्थानीय मत्स्य पालको को मत्स्य पालन से संम्बन्धित विस्तृत जानकारी प्रदान किया। उन्होने विभागीय योजनाओं से लाभान्वित होने हेतु भी जानकारी प्रदान किया। इस अवसर पर मझौवाजगत के प्रधान बी०एन० सिंह, नीरज कुमार श्रीवास्तव, नरेन्द्र सिहं, प्रभारी राप्ती हैचरी हनीफ अहमद एवं राणा धर्मेन्द्र बहादुर सिंह, रामसरन, धीरेन्द्र कुमार निषाद आदि उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form