मतदाता सूची में पंजीकरण का कार्य पूरी पारदर्शी तरीके से किया जाय - मण्डलायुक्त
बस्ती - मण्डलायुक्त/रोल प्रेक्षक अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2025 के संबंध में बैठक आयोजित की गयी, जिसमें संबंधित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि तथा अधिकारीगण उपस्थित रहें। मण्डलायुक्त ने कहा कि मतदाता सूची में पंजीकरण का कार्य पूरी पारदर्शी तरीके से किया जाय। उन्होने राजनीतिक दलों से कहा कि अगर कही पर भी कोई समस्या हो तो तत्काल अवगत कराया जाय। मण्डलायुक्त ने यह भी कहा कि ऐसे नागरिक जो 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हो या उससे पूर्व ही पूर्ण कर चुके हो, वे अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करा सकते है। इस कार्य हेतु उन्होने कहा कि विद्यालय/कालेज के प्रधानाचार्यो का प्रशिक्षण कराया जाय, जिससे विद्यालयों में पढने वाले बच्चों का मौके पर ही मतदाता सूची में पंजीकरण कराया जा सकें।
उन्होने कहा कि मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु विशेष अभियान तिथिया 09 नवम्बर दिन शनिवार, 10 नवम्बर दिन रविवार, 23 नवम्बर दिन शनिवार, 24 नवम्बर दिन रविवार को अपने-अपने बूथों पर जाकर बूथ लेबल अधिकारी (बीएलओ) से करा सकते है। उन्होने सभी एआरओ को निर्देश दिया कि मतदाता सूची को अद्यतन करते हुए सुस्पष्ट रखें। बैठक में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, एसडीएम शत्रुध्न पाठक, शाहिद अहमद, विनोद पाण्डेय, आशुतोष तिवारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी सुभाष सिंह, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।
बैठक के उपरान्त मण्डलायुक्त/रोल प्रेक्षक अखिलेश सिंह ने बस्ती सदर के अन्तर्गत विकास प्राधिकरण भवन में स्थापित आदर्श पोलिंग बूथ, शिवहर्ष किसान पीजी कालेज में स्थापित पोलिंग बूथ एवं ताड़ीजोत पोलिंग बूथ तथा कप्तानगंज के नकटीदेई प्रा.विद्यालय पोलिंग बूथ, प्रा. विद्यालय कप्तानगंज पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया। उन्होने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।