आदर्श राम लीला मंचन का हुआ समापन , दर्शकों का उमड़ा जनसैलाब

 आदर्श राम लीला मंचन का हुआ समापन , समापन के दौरान दर्शकों का उमड़ा जनसैलाब




दुबौलिया बस्ती - आदर्श राम लीला समिति खुशहालगंज द्वारा संचालित मंचन का आज समापन हुआ । समापन के दिन दर्शकों का जनसैलाब उमड़ा । आदर्श राम लीला मंचन में भारी दर्शकों की संख्या को देखकर कलाकारों ने खुखी जताई एवं सभी के प्रति अभार व्यक्त किया ।  आदर्श रामलीला समिति खुशहालगंज द्वारा रामलीला मंचन के समापन दिवस पर श्री राम भरत मिलाप, प्रभु श्री राम का राज्याभिषेक व प्रसिद्ध नाटक जालिम लकड़हारन/ज्वाला जादूगर का मंचन चुने हुए कलाकारों द्वारा किया गया । श्री राम भरत मिलाप से लोगों को सीख लेना चाहिए कि हमें विश्वास , ईमानदारी से कार्य करना चाहिए और सभी को आपस में मिलकर रहना चाहिए । लालच नही करना चाहिए । सत्य वचन का प्रयोग करना चाहिए और अच्छे रास्ते पर चलने के लिए सीखना चाहिए । ग्राम प्रधान विजय शंकर सिंह ने दुबौलिया क्षेत्र के सभी क्षेत्रवासियों को हृदय की गहराइयों से धन्यवाद दिया और समस्त क्षेत्रवासियों से अपील किया कि इसी प्रकार सहयोग प्रतिवर्ष बनाये रखे ताकि सबके सहयोग से गत वर्षों की प्रतिवर्ष भांति आदर्श राम लीला समिति खुशहालगंज में मंचन कार्यक्रम आयोजित होता रहे ।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष विवेकानंद मिश्रा , मनीष सिंह पिपरा स्टेट, बाबूराम सिंह,दरोगा सिंह पू ०प्रधान ,सुनील सिंह , विजय शंकर सिंह (ग्राम प्रधान - खुशहालगंज), सुमंत पाल सिंह, राजेंद्र राजभर बीजेपी मंडल अध्यक्ष, राजकरन सिंह, श्याम नारायण सिंह, अखिलेश सिंह,अमरपाल सिंह, वीरेंद्र पाल सिंह, विनोद यादव ,विश्वनाथ गौतम पेंटर, महेंद्र कुमार उर्फ टिंकू गुप्ता, राजकुमार सिंह रामलीला संचालक अमर बहादुर सिंह, तेजभान सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे। न तो l          ।       

।               

 


              

       

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form