वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने वालों के विरुद्ध परावर्तन की कार्यवाही की गई - अवधेश तिवारी यातायत प्रभारी

 



वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने वालों के विरुद्ध परावर्तन की कार्यवाही की गई - अवधेश तिवारी यातायत प्रभारी

बस्ती - यातायात माह नवंबर 2024 के दौरान आज दिनांक 18.11.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी बस्ती के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी  सतेंद्रभूषण तिवारी यातायात बस्ती के कुशल पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी महोदय बस्ती  अवधेश तिवारी द्वारा सभी यातायात के सभी कर्मचारियों के द्वारा एक टीम बनाकर शहर के प्रत्येक चौराहों,तिराहों आदि पर ई-रिक्शा के रूट निर्धारण को लेकर लाउडस्पीकर से कस्बे के अंदर प्रचार प्रसार कर यह सूचना दी गई की  दिनांक 15 .11.2024 से 25/11/2024 तक  ई रिक्शा चालकों का रूट निर्धारण हेतु बड़ेबन कार्यालय पर सुबह 10:00 से 17:00 बजे तक पंजीकरण किया जा रहा है। यह पंजीकरण निशुल्क होगा। पंजीकरण हेतु ई रिक्शा चालकों को अपना ड्राइविंग लाइसेंस तथा ई रिक्शा मलिक को अपना आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा।

साथ ही यातायात माह के आज के दिन की कार्यवाही में यातायात प्रभारी के द्वारा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने वालों के तथा वाहनों में लगे प्रेशर हॉर्न के विरुद्ध परावर्तन की कार्यवाही की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form