शासनादेश को ताख पर रख कर बीईओं ने 01 महीने लगातार अनुदेशक को दिया अवकाश , जिले में बना चर्चा का विषय

 *10 दिन बीतने के बाद भी अनुदेशक राम सुरेश वर्मा के खिलाफ नही हुई कोई कार्रवाई- सूत्र*

- डियूटी से गायब अनुदेशक राम सुरेश वर्मा पर मेहरबान हुए बीईओं प्रभात कुमार श्रीवास्तव

- 22 जनवरी 2025 से 21 फरवरी 2025 तक स्कूल से गायब थे अनुदेशक राम सुरेश वर्मा 



- शासनादेश को ताख पर रख कर बीईओं ने 01 महीने लगातार अनुदेशक को दिया अवकाश

*कप्तानगंज बस्ती* - आदर्श पूर्व माध्यमिक विद्यालय महुआ लखनपुर में 1 महीने से डियूटी से लगातार गायब रहे अनुदेशक राम सुरेश वर्मा के खिलाफ खंड शिक्षा अधिकारी प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने 10 दिन बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं किया है अर्थात् शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की मेहरबानी से अनुदेशक राम सुरेश वर्मा प्रतिदिन स्कूल जाने के बजाए लगातार विद्यालय से गायब रहते हैं जिससे बच्चों के भविष्य खराब हो रहा है लेकिन शिक्षा विभाग के जिम्मेदार कान में तेल डालकर कर कुंभकर्णी नींद में मस्त हैं ।

        सूत्रों की माने तो शासनादेश के अनुसार शिक्षा विभाग में लगातार किसी शिक्षक को 01 महीने अवकाश नही दिया जा सकता है लेकिन बीईओं प्रभात कुमार श्रीवास्तव शासनादेश को ताख पर रखकर अनुदेशक राम सुरेश वर्मा को अवकाश देते हैं । मीडिया टीम ने दिनांक - 21-02-2025 को क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान ड्यूटी से गायब अनुदेशक राम सुरेश वर्मा का खुलासा किया था ।

          आपको बता दे कि विकासखंड कप्तानगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत महुआ लखनपुर में तैनात अनुदेशक राम सुरेश वर्मा 01 महीने से आदर्श पूर्व माध्यमिक विद्यालय से गायब थे जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही थी। सूत्रों की मानें तो अनुदेशक राम सुरेश वर्मा आदर्श पूर्व माध्यमिक विद्यालय महुआ लखनपुर में खंड शिक्षा अधिकारी प्रभात कुमार श्रीवास्तव की मिली भगत से मनचाहा ड्यूटी करते हैं जब मन कहता है तब विद्यालय आते हैं और जब मन कहता है तब विद्यालय नहीं आते हैं लेकिन बीईओं कप्तानगंज के सहयोग से मानदेय प्रतिमाह डियूटी से गायब अनुदेशक राम सुरेश वर्मा को मिलता रहता है ।  इतनी लम्बी छुट्टी पर रहने के बाद पूरा मानदेय प्रतिमाह मिलना जांच का विषय बना हुआ है और लगातार बीईओं द्वारा अनुदेशक को 01 महीने का अवकाश देना भी जांच का विषय बना हुआ है । सूत्रों से यह भी पता चला कि अनुदेशक राम सुरेश वर्मा का विद्यालय से गायब रहने का यह खेल नया नहीं है यह यह खेल बहुत दिनों से चल रहा है । यदि ऐसे ही समस्त परिषदीय विद्यालयों पर अध्यापक अवकाश लेते रहे तो शिक्षा व्यवस्था सुधरने के बजाएं चौपट हो जायेगी । मीडिया टीम के पड़ताल में महुआ लखनपुर के ग्रामीण समेत विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने खुलासा किया था कि विद्यालय में प्रधानाध्यापक समेत 06 अध्यापक कार्यरत है।  प्रधानाध्यापक श्याम बिहारी ने बताया कि राम सुरेश वर्मा अनुदेशक 22 जनवरी 2025 से अवकाश पर हैं अर्थात 01 महीने से डियूटी नही आ रहे हैं और गरिमा यादव सहायक अध्यापक मीटिंग में गई है । इस संबंध में ड्यूटी से गायब अनुदेशक राम सुरेश वर्मा ने बताया था कि हम सरकारी शासनादेश के अनुसार मेडिकल अवकाश लिए है । हम काफी दिनों से अवकाश पर हैं जिसकी जानकारी बीईओं कप्तानगंज प्रभात कुमार श्रीवास्तव को है । उक्त प्रकरण में खंड शिक्षा अधिकारी प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने बताया था कि मामला संज्ञान में नहीं है । जांच कर ड्यूटी से गायब अनुदेशक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी । 

    10 दिन पहले सोशल मीडिया पर खबर वायरल / सम्मानित समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित हुई थी लेकिन बीडओं प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने उक्त मामले का संज्ञान नही लिया और न ही डियूटी से गायब अनुदेशक राम सुरेश वर्मा के खिलाफ नोटिस / स्पष्टीकरण मांगा है । उक्त प्रकरण में फोन के माध्यम से बीईओं से जानकारी लेना चाहा तो बीईओ प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने मीडिया टीम के फोन को रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form