91 बटालियन की B कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स सहित नगर पुलिसकर्मियों ने नगर कस्बे में किया रुट मार्च
नगर पंचायत नगर बाजार बस्ती,गृह मंत्रालय के आदेश द्वारा - 91 बटालियन, की B कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स परिचितिकरण ड्यूटी, सहायक कमान्डेंट श्री -विनोद कुमार राव, इंस्पेक्टर - सुरेंद्र पटेल, इंस्पेक्टर - तेजू सिंह यादव, सब इंस्पेक्टर - विजय बहादुर,सब इंस्पेक्टर - महेंद्र चौहान तथा पुलिस अधिकारीयों में मोहम्मद मुस्तफा खान, फखरे आलम खान, चंद्रभान निषाद, अरविंद पटेल, धनवंत गुप्ता, हेमंत सिंह, लव सिंह सहित तमाम पुलिस कर्मियों ने नगर कस्बे में रूट मार्च किया ।