*कल सावित्री मैरिज हाल में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का होगा आयोजन*

 


*कल सावित्री मैरिज हाल में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का होगा आयोजन* 

- ब्लाक कप्तानगंज एवं दुबौलिया और नगर पंचायत कप्तानगंज के अन्तर्गत पात्र शादी जोड़ो की होगी शादी

- सावित्री मैरिज हाल में 99 पात्र शादी जोड़े लेंगे एक साथ 07 फेरे

- दूल्हा एवं दूल्हन की तरफ से आए हुए संभ्रांत लोगों के लिए जलपान एवं भोजन की गई है व्यवस्था 

*कप्तानगंज बस्ती*- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह के अन्तर्गत विकासखंड कप्तानगंज एवं दुबौलिया और नगर पंचायत कप्तानगंज में पात्र परिवारों के लड़के एवं लड़कियों की शादी सावित्री मैरिज हाल वायरलेस चौराहा में होगा । सूत्रों की माने तो सावित्री मैरिज हाल में दिनांक - 10-03-2025 को कुल मिलाकर 99 शादी जोड़ो का विवाह होगा अर्थात एक साथ 99 शादी जोड़े 07 फेरे लेंगे । दूल्हा एवं दूल्हन की ओर से आये हुए सभी संभ्रांत स्त्रियों एवं पुरुषों के लिए जलपान एवं भोजन की व्यवस्था की गई है । 

       आपको बता दे कि पूर्व में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह को लेकर विकासखंड कप्तानगंज भ्रष्टाचार से घिरा हुआ है । पूर्व में हुए सामूहिक विवाह को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों / कर्मचारियों पर घोटाला करने का आरोप लग चुका है और जांच टीम द्वारा जांच भी किया गया था लेकिन जांच टीम द्वारा जांच एवं कार्यवाही के नाम लीपापोती की गई थी । इस संबंध में खंड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि अबकी बार किसी भी हाल में फर्जी शादी जोड़ो का विवाह नहीं होगा । सचिवों को सामूहिक विवाह मे हुए आनलाइन आवेदन की जांच का निर्देश दिया गया था सचिवों के द्वारा जांच की गई सूची के आधार पर सामूहिक विवाह हेतु पात्र शादी जोड़ो का चयन किया गया है । शादी जोड़ो पर सन्देह होने पर शादी जोड़ो की जांच कराई जाएगी और जांच में शादी जोड़ा फर्जी मिलने पर सामूहिक विवाह में दी गई समस्त समाग्री एवं सहयोग राशि की रिकवरी कराई जाएगी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form