*नई दिशा महिला समिति के नेतृत्व में लिटिल फ्लावर स्कूल में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन हुआ*
- सिद्धार्थनगर , श्रावस्ती , गोरखपुर (सहजनवां ) एवं बस्ती जिले के अन्य विकासखंडों से महिलाओं ने किया प्रतिभाग
- कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जेंडर समता के लिए कार्यों में तीव्रता लाने के लिए किया गया जागरूक
- महिलाओं को अपने अधिकार व शक्तियों के बारे में दी गई जानकारी
*हर्रैया बस्ती*- नई दिशा महिला समिति के नेतृत्व में लिटिल फलावर स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तत्कालीन उप जिलाधिकारी हर्रैया विनोद कुमार पाण्डेय एवं विशिष्ट अतिथि स्मृति मेहता और मुख्य वक्ता तेजस्वनी (अधिवक्ता ) थी । तत्कालीन उप जिलाधिकारी विनोद कुमार पाण्डेय का अचानक दूसरे जिले में स्थानांतरण होने के कारण अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में उपस्थित नही हो सके । गोरखपुर , सिद्धार्थ नगर , श्रावस्ती एवं बस्ती जिले के अन्य विकासखंडों से लगभग 2500 महिलाओं ने प्रतिभाग किया । महिलाओं एवं किशोरियों ने सामूहिक प्रार्थना , प्रार्थना नृत्य , स्वागत गीत ,स्वागत नृत्य ,स्वागत भाषण एवं माल्यार्पण , नृत्य ,वार्षिक रिपोर्ट ,सामूहिक नृत्य ,संदेश विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम , जागृति नृत्य , एकल गीत ,संदेश मुख्य वक्ता,नाटक लिंग ,समानता ,संदेश ,संकल्प,धन्यवाद ज्ञापन,राष्ट्रीयगान के साथ अन्य कार्यक्रम हुआ । मुख्य वक्ता तेजवस्नी एवं महिला पुलिस महिला हेल्प डेस्क हर्रैया ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को सुरक्षा , अधिकार व शक्तियों के बारे में जानकारी दिया गया । मिशन शक्ति के अन्तर्गत सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा , अधिकार एवं शक्तियों के बारे में जागरुक किया गया और सरकार द्वारा महिलाओं के लिए बनाये गये कानून एवं सहायता के लिए जारी हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जागरुक किया गया । कार्यक्रम प्रभारी सिस्टर सरोज द्वारा भाषण के माध्यम से नारी शक्ति का एहसास कराया गया । इस मौके पर दिशा निर्देशक फादर फ्रांसिस , सचिव फादर वीनू , फादर सरजी पोल व अन्य फादर गण ,सिस्टर लिलि ,सिस्टर महिमा , डा० विभा , बृजभूषण , श्रीराम , प्रमोद , सुरेन्द्र पाल , लालू राम एवं दिशा संस्था के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे ।