*वरिष्ट समाजसेवियों ने गरीब व विधवा महिला की किया आर्थिक मदद*



 *वरिष्ट समाजसेवियों ने गरीब व विधवा महिला की किया आर्थिक मदद*

- वरिष्ट समाजसेवी ने क्षेत्र में गरीब व असहाय परिवारों को हर संभव मदद का दिलाया भरोसा

- गरीब व विधवा महिला ने वरिष्ठ समाजसेवी के प्रति जताया अभार

नगर बस्ती - आदर्श नगर पंचायत नगर बाजार बस्ती श्रीमती सूर्य कुमारी बालिका इंटर कॉलेज के उप प्रबंधक, ओम फिलिंग स्टेशन नगर बाजार के मालिक जितेंद्र सिंह उर्फ मानिक  की तरफ से छोटे बाबू रंजीत श्रीवास्तव और सुनील गुप्ता वरिष्ठ समाजसेवियों ने नगर बाजार बौलिया ताल पर रहने वाली गरीब और विधवा महिला आमिना खातून पत्नी अहमद अली उर्फ मादे को ₹2000 की आर्थिक मदद किया और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया । समाजसेवियों द्वारा क्षेत्र गरीब व जरूरतमंद परिवारों को हर संभव मदद करते हैं । नगर पंचायत नगर में गरीबों के परिवार हेतु समय-समय पर अपने स्तर से मदद कराया जा रहा है । गरीब व विधवा एवं असहाय महिला ने वरिष्ट समाजसेवियों के प्रति आभार जताया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form