भावपुर में युवक की पिटाई मामले में मुकदमा दर्ज , मामला गंभीर देख घायल को जिला चिकित्सालय किया गया रेफर

 


भावपुर में युवक की पिटाई मामले में मुकदमा दर्ज , मामला गंभीर देख घायल को जिला चिकित्सालय किया गया रेफर

- सुबह हुए मारपीट मामले में दर्ज हुआ मुकदमा, मेडिकल रिपोर्ट के लिए जिला चिकित्सालय रेफर 

- चौकी प्रभारी महाराजगंज और कप्तानगंज प्रभारी निरीक्षक पर राजनीतिक दल ने मुकदमा न दर्ज करने का बनाया था दबाव

- चौकी महाराजगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत महुआ लखनपुर से जुड़ा मामला

कप्तानगंज बस्ती - कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत महुआ लखनपुर के राजस्व गांव भावपुर निवासी शैलेश कुमार सुबह लगभग 10.30 बजे बैंक से पैसा निकालने जा रहे थे । रास्ते में लल्लू तिवारी पुत्र सरजू तिवारी पुल पर बैठे थे । लल्लू तिवारी ने शैलेश कुमार को रास्ते पर जाते देखा तो बुलाया और कहा कि यह चांभी हमारे घर पहुंचा दीजिए । पीड़ित शैलेश कुमार चांभी देने के लिए लल्लू तिवारी के घर गये तो घर पर अरुण तिवारी पुत्र सरजू तिवारी थे और पीड़ित ने अरुण तिवारी को चांभी दिया तभी अरुण तिवारी बिना किसी कारण वश भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे और पीड़ित ने भद्दी-भद्दी गालियां का विरोध किया तो अरुण तिवारी ने जान से मारने की धमकी देते हुए जानलेवा हमला कर दिया और शैलेश कुमार को लाठी डंडा से मार कर अधमरा कर दिया । मारपीट में युवक शैलेश कुमार घायल हो गया था । घायल शैलेश कुमार के परिजनों ने महाराजगंज चौकी प्रभारी और कप्तानगंज थाने पर सूचना दिया था । पीड़ित परिवार ने चौकी प्रभारी महाराजगंज और प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र मिश्र पर आरोप लगाया था मारपीट मामले में दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए लीपापोती कर रही थी । सुबह 11:00 बजे से शाम 03 बजे तक कप्तानगंज पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है । पीड़ित परिवार न्याय के लिए कप्तानगंज थाने और महाराजगंज चौकी का चक्कर लगा रहे थे । तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के अवकाश पर रहने के कारण बस्ती पुलिस की रवैया वर्तमान समय में ठीक नहीं है यदि कप्तानगंज पुलिस ऐसे ही कार्य करती रही तो पीड़ितों को न्याय कैसे मिलेगा ? जो एक जांच का विषय बना हुआ है जिसको लेकर जिले में तरह - तरह की चर्चाएं चल रही है । संबंध में कप्तानगंज प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र मिश्र ने बताया था कि मारपीट मामले की जांच करने के लिए चौकी प्रभारी महाराजगंज को भेजा दिया है जांच पड़ताल के आधार पर मुकदमा दर्ज होगा वही चौकी प्रभारी महाराजगंज ने बताया था कि  मारपीट मामले की जांच कर प्रभारी निरीक्षक को अवगत करा दिया गया है ।

           सूत्रों की माने तो मीडिया को सक्रिय देख कर कप्तानगंज आनन-फानन में घायल शैलेश कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पर मेडिकल कराने के लिए ले गई थी । शैलेश कुमार को गंभीर चोट लगने के कारण सीएचसी कप्तानगंज से डाक्टरों ने जिला चिकित्सालय बस्ती के लिए रेफर कर दिया है । इस सम्बंध सीएचसी प्रभारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि सीएचसी पर उपलब्ध जांच एवं इलाज कर दिया गया है और जिसका जांच एवं इलाज किया गया है उसका मेडिकल रिपोर्ट बना दिया गया है । सीएचसी कप्तानगंज पर आवश्यक जांच उपलब्ध न होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form