*बिना स्कूल खुले तीन दिन खाना बनने के मामले में विभाग ने साधी चुप्पी*
- विभागीय चुप्पी से गहरा रहा शक , विभागीय संलिप्तता के बढ़ रहे चांस
- कप्तानगंज विकास खण्ड के प्रा०वि० मीतासोती से जुड़ा मामला
- प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रभात कुमार श्रीवास्तव की भूमिका भी संदिग्ध
कप्तानगंज बस्ती - कप्तानगंज विकास खण्ड के अन्तर्गत स्थित ग्राम पंचायत बरहटा में स्थित प्रा०वि० मीतासोती एकल अध्यापकीय विद्यालय है । यहाँ पर प्रीती यादव नामक प्रधानाध्यापिका कार्यरत हैं जो विगत जनवरी माह में ही सी0सी0एल0 अवकाश पर चली गयीं थीं हलांकि उपस्थिति पंजिका पर सी०सी०एल० सम्बन्धी कोई अंकना नहीं है । इस दौरान विद्यालय संचालन हेतु अन्य विधालयों से शिक्षा मित्रों की ड्युटी लगायी गयी थी जिसकी सूचना सम्बन्धित को ससमय उपलब्ध नहीं करायी गयी , पूरा खेल कागजों में खेला जाता रहा । मीडिया पड़ताल में पता चला कि दिनांक 06, 07 व 08 फरवरी 2025 को प्रा० वि० मीतासोती न तो खुला था न ही मध्यान्ह भोजन बना था फिर भी इन तिथियों में प्रधानाध्यापिका द्वारा भोजन बनने की रिपोर्ट प्रेषित की गयी है । पूरा प्रकरण खण्ड शिक्षा अधिकारी कप्तानगंज प्रभात कुमार श्रीवास्तव के संज्ञान में है फिर भी दुरभि संधि के चलती अभी तक प्रकरण में कोई कार्यवाही नहीं हो पायी । बिना मध्यान्ह भोजन बने मध्यान्ह भोजन की रिपोर्ट प्रेषित कर खाद्यान्न व मध्यान्ह भोजन राशि का गमन खुलेआम चल रहा है फिर भी विभाग कार्यवाही के बजाय दबाने में मस्त है ।