*प्रधान प्रतिनिधि भारत चौधरी ग्राम पंचायत चेतरा एवं आमा द्वितीय में बने मनरेगा मजदूर*
- प्रधान प्रतिनिधि भारत चौधरी का एक ही फोटो ग्राम पंचायत चेतरा एवं आमा द्वितीय में मनरेगा साइड पर हो रहा अपलोड
- ग्राम प्रधान चेतरा नीलम चौधरी एवं ग्राम प्रधान यशोदा नन्दन यादव कर रहे मनरेगा कार्यों में खेल
- प्रधान प्रतिनिधि भारत चौधरी का एक ही फोटो दो ग्राम पंचायतों के मनरेगा कार्यों में अपलोड होना बना जांच का विषय
*सल्टौवा गोपालपुर बस्ती*- खण्ड विकास अधिकारी अनिल कुमार यादव की मिली भगत ग्राम पंचायतों मनरेगा योजना दम तोड़ रही है और कमीशन बाजी का खेल होने की कारण ग्राम पंचायतों में नये - नये तरीकों से भ्रष्टाचार की घटना को रोजगार सेवक / महिला मेट , ग्राम प्रधान , सचिव / सिक्रेटरी / तकनीकी सहायक / जेई आदि जिम्मेदार अधिकारी अंजाम दे रहे हैं ।
आपको बता दें कि विकासखंड सल्टौवा गोपालपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत चेतरा में प्रधान प्रतिनिधि भारत चौधरी एवं ग्राम पंचायत आमा द्वितीय ग्राम प्रधान यशोदा नंदन यादव द्वारा नए तरीके से मनरेगा कार्यों में भ्रष्टाचार किया जा रहा है । प्रधान प्रतिनिधि भारत चौधरी ने स्वयं ही इंटरलांकिंग कार्य मनरेगा मजदूर बनकर फोटो खींचवा घर मनरेगा ऑनलाइन साइट पर फोटो अपलोड रोजगार सेवक / महिला मेट के माध्यम से अपलोड करा रहे हैं ।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधान प्रतिनिधि भारत चौधरी के पास 01 जैलो कार , 02 ट्रैक्टर , 01 बुलेट ,02 बाइक , 02 मंजिला मकान समेत अन्य सामग्री है और ग्राम पंचायत चेतरा की ग्राम प्रधान नीलम चौधरी भारत चौधरी की पत्नी है । भारत चौधरी ग्राम पंचायत चेतरा में पत्नी नीलम चौधरी पहली बार ग्राम प्रधान च चुनी गई है । प्रधान प्रतिनिधि भारत चौधरी का मनरेगा कार्यों में मनरेगा मजदूरों के साथ फोटो खिचवांकर आनलाइन अपलोड करना पूरी तरह गलत है और फर्जी है । प्रधान प्रतिनिधि भारत चौधरी अपना फोटो मनरेगा कार्यों में लगा कर सरकारी धन को बंदर बांट करने में सफल होने पर सरकारी धन पर डाका डालने के लिए के ग्राम पंचायत आमा द्वितीय क ग्राम प्रधान यशोदा नन्दन को चेतरा ग्राम पंचायत में मनरेगा साइड पर अपलोड किये गये फोटो को पुनः ग्राम पंचायत आमा द्वितीय के ग्राम प्रधान यशोदा नन्दन यादव को दे दिए कि चल रहे आनलाइन मनरेगा कार्यों में अपलोड कर दे और फर्जी फोटो / फर्जी मस्टर रोल के सहारे आसानी से सरकारी धन खारिज हो जायेगा । ब्लाक सल्टौवा गोपालपुर के जिम्मेदार अधिकारियों को फर्जी प्राप्त किये गये सरकारी धन के हिसाब से कमीशन देकर मामले को रफा-दफा कर दिया जायेगा । प्रधान प्रतिनिधि भारत चौधरी का एक ही मनरेगा मजदूरों के साथ दो ग्राम पंचायतों में मनरेगा ऑनलाइन साइड पर अपलोड होने पर फर्जी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जो जांच एवं चर्चा का विषय बना हुआ है । प्रधान प्रतिनिधि भारत चौधरी का भ्रष्टाचार का कारनामा समझ से परे है जिसको सचिव तनवीर अहमद , टी ए व खण्ड विकास अधिकारी अनिल कुमार यादव को समझने में ज्यादा समय लगेगा । इस संबंध में प्रधान प्रतिनिधि भारत चौधरी से फोन के माध्यम से जानकारी ली गई तो प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि किसी तरीके से उल्टा सीधा फोटो लगाकर मार्च महीने में जारी मस्टर रोल को पूरा करना है क्योंकि 01 अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष प्रारम्भ हो जायेगा एवं ग्राम पंचायत आमा द्वितीय के ग्राम प्रधान यशोदा नंदन यादव व सचिव तनवीर अहमद और खण्ड विकास अधिकारी अनिल यादव ने मीडिया के फोन को रिसीव नहीं किया ।