ग्रामीण क्षेत्रों में हड्डी रोग विशेषज्ञ डा० प्रदीप श्रीवास्तव दे रहे विशेष सुविधाएं

 


ग्रामीण क्षेत्रों में हड्डी रोग विशेषज्ञ डा० प्रदीप श्रीवास्तव दे रहे विशेष सुविधाएं

- प्रत्येक रविवार को प्रीति मेडिकल स्टोर पर डा० प्रदीप श्रीवास्तव हड्डी रोगियों की करते हैं इलाज

-  हड्डी रोग विशेषज्ञ डा० प्रदीप श्रीवास्तव सप्ताह में एक दिन शिव चौराहे पर हड्डी रोग से संबंधित देते हैं जानकारी

- हड्डी रोग से संबंधित बीमारियों का इलाज करने में सफल है डॉ प्रदीप श्रीवास्तव

- हड्डी से संबंधित मरीज के लिए रामबाण साबित हो रहे डा० प्रदीप श्रीवास्तव

*कुसौरा बस्ती*- बस्ती जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हड्डी रोग विशेषज्ञ डा० प्रदीप श्रीवास्तव हड्डी रोगियों को सस्ते फ्रीस / शुल्क पर विशेष सुविधाएं दे रहे हैं और हर तरह से गरीब व असहाय रोगियों का इलाज कर रहे हैं जिससे गरीब परिवारों को बेहद लाभ मिल रहा है ।

       आपको बता दें कि विकासखंड बहादुरपुर के अंतर्गत कुसौरा बाजार में शिव चौराहे से 100 मीटर पूरब प्रीति मेडिकल स्टोर पर हड्डी रोग विशेषज्ञ डा० प्रदीप श्रीवास्तव प्रत्येक रविवार को बैठते है और हड्डी रोगियों का इलाज कर रहे हैं । डा० प्रदीप श्रीवास्तव गरीबों एवं हड्डी से संबंधित रोगियों के लिए रामबाण की तरह इलाज कर रहे हैं । डा०प्रदीप श्रीवास्तव प्रीति मेडिकल स्टोर पर प्रत्येक रविवार को सुबह 10 बजे - 01 बजे तक हड्डी रोगियों को विशेष परामर्श देते हैं और हड्डी रोग से संबंधित अन्य जानकारी देते हैं । डा० प्रदीप श्रीवास्तव हड्डी रोग से संबंधित सभी प्रकार के इलाज करने में सफल है । डा० प्रदीप श्रीवास्तव सभी  प्रकार के हड्डी रोग से संबंधित आपरेशन भी सस्ते फीस में करते हैं । गर्दन , कंधा , कमर , कुल्हा , घुटना , कुहनी व ऐडी का सफल इलाज किया जाता है । टूटी हुई हड्डी का इलाज प्लास्टर एवं आधुनिक विधि से ऑपरेशन , बच्चों के पैरों व हाथ के जन्मजात , टेडे होने पर प्लास्टर एवं ऑपरेशन का इलाज , हड्डी के टीवी एवं ट्यूमर का सफल इलाज ,जोड़ो लिगामेट व स्पाइन की समस्या का समाधान , कसरत से अन्यथा ऑपरेशन द्वारा ,पुराने ऑपरेशन में समस्या या मवाद / इंफेक्शन होने पर पूर्णतः सफल इलाज ,आयुष्मान ,भारत योजना अंतर्गत हड्डी से संबंधित इलाज व आपरेशन समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं । डा० प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा हड्डी रोग से संबंधित सैकड़ों रोगियों का सफल इलाज कर हड्डी रोग से संबंधित परेशानियों को दूर किया गया है । ग्रामीण क्षेत्रों में एम एस आर्थो , हड्डी रोग विशेषज्ञ डा०प्रदीप श्रीवास्तव के द्वारा प्रत्येक रविवार को प्रीति मेडिकल स्टोर पर बैठ कर कर हड्डी रोगियों का सफल इलाज होने से ग्रामीण क्षेत्रों में हड्डी रोगियों को फायदा मिल रहा है । गरीब एवं असहाय व बुजुर्गों को घर बैठे हड्डी रोग से सम्बंधित इलाज की सुविधाएं मिल रही है । इस सम्बंध में हड्डी रोग विशेषज्ञ डा० प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया कि अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत से गरीब व असहाय परिवारों के सदस्यों को समय से चिकित्सा सुविधा न मिलने के कारण अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इन्ही समस्याओं को ध्यान में रखकर ग्रामीण क्षेत्रों में दिनवार हड्डी से सम्बंधित रोगियों का इजाज करने का प्रयास किया जा रहा है ।

1 Comments

Previous Post Next Post

Contact Form