बूढ़े बच्चे जवान सहित सैकड़ो रोजेदारों ने बेहतरीन और उम्दा अफ्तारी करके मस्जिद में मगरिब की नमाज अदा

 


बूढ़े बच्चे जवान सहित सैकड़ो रोजेदारों ने बेहतरीन और उम्दा अफ्तारी करके मस्जिद में मगरिब की नमाज अदा 

नगर बस्ती - आदर्श नगर पंचायत नगर बाजार बस्ती में मोहम्मद आरिफ खान, कमालुद्दीन खान, मेहताब खान, मंटू खान अमर उजाला पत्रकार, मोहम्मद शकील खान पत्रकार की तरफ से कल मकतब इस्लामिया नगर बाजार के मैदान में हर  बूढ़े बच्चे जवान सहित सैकड़ो रोजेदारों ने बेहतरीन और उम्दा अफ्तारी करके मस्जिद में मगरिब की नमाज अदा की, इस मौके पर वार्ड नंबर 9 की सभासद सबीना परवीन पत्नी मुंबई के सेठ नियाज अहमद इदरीसी, अफसर अली, अफजाल कुरैशी पत्रकार, नूरानी पत्रकार,मुख्तार अंसारी मुमताज पत्रकार  साकिब सिद्दीकी समीर अंसारी सहित सैकड़ो रोजेदार  अफ्तारी में सम्मिलित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form