गोरखर में बीडीओ के मेहरबानी से जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर ट्राली से हुए कार्य पर हो रहा फर्जीवाड़ा*

 



*गोरखर में बीडीओ के मेहरबानी से जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर ट्राली से हुए कार्य पर हो रहा फर्जीवाड़ा* 

- रोजगार सेवक राम तौल मोर्या ने अमृत सरोवर निर्माण कार्य के नाम पर जारी किया है 100 मनरेगा मजदूरों का फर्जी ऑनलाइन मस्टर रोल

- रोजगार सेवक राम तौल मौर्या ग्राम प्रधान व सचिव के सह पर धड़ल्ले लगा रहे मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी



- बीडीओ सल्टौवा गोपालपुर व डीसी मनरेगा संजय शर्मा के कमीशन बाजी से ग्राम प्रधान खेल रहे भ्रष्टाचार का बड़ा खेल 

*सल्टौवा गोपालपुर बस्ती*- खंड विकास अधिकारी सल्टौवा गोपालपुर अनिल कुमार यादव एवं डीसी मनरेगा संजय शर्मा के सह पर ग्राम प्रधान चन्द्र सिंह रोजगार सेवक राम तौल मौर्य व सचिव अमरनाथ गौतम एवं टी ए की मिलीभगत से सरकारी खजाने पर ढाका डालने के प्रयास जुटे हैं और सरकारी खजाने को लूटने में सफल होने पर ग्राम पंचायत गोरखर का विकास होने के बजाए बिनाश होगा । केन्द्र एवं राज्य की भाजपा सरकार भ्रष्टाचार मुक्त देश व प्रदेश का दावा करती है लेकिन धरातल पर मनरेगा योजना को लागू करने में केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार पूरी तरह फेल है । रोजगार सेवक राम तौल मौर्या द्वारा ग्राम पंचायत गोरखर में अमृतसर निर्माण कार्य के नाम पर 100 मनरेगा मजदूरों का ऑनलाइन फर्जी मस्टर रोल जारी किया है और धड़ल्ले से जेसीबी मशीन व टैक्टर-ट्रॉली से तालाब खुदाई / सफाई कार्य कराकर कर मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाकर ग्राम पंचायत गोरखर में भ्रष्टाचार को बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं । मीडिया टीम के पड़ताल में ग्राम प्रधान चन्द्र सिंह , रोजगार सेवक राम तौल मौर्या ,सचिव अमरनाथ गौतम व तकनीकी सहायक के द्वारा विकास के नाम पर चल रहे फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ । वर्तमान समय में अमृत सरोवर निर्माण कार्य पर एक भी मनरेगा मजदूर कार्य नही कर रहे हैं फिर भी फर्जी पुराने फोटो के सहारे रोजगार सेवक उच्च अधिकारियों के आंख में धूल झोंककर वाह-वाही लूट रहे है । जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर ट्राली से कराये गये कार्य पर मनमानी तरीके से फर्जी मनरेगा मजदूरों की हाजिरी लगाना जांच का विषय बना हुआ है । इस सम्बंध में फोन के माध्यम से जानकारी लेना चाहा तो रोजगार सेवक राम तौल मौर्या एवं सचिव अमरनाथ गौतम ने मीडिया के फोन को रिसीव करना उचित नहीं समझा और ग्राम प्रधान चन्द्र सिंह ने फोन के माध्यम से बताया कि ट्रैक्टर ट्राली से तालाब से मिट्टी निकाली गई है उसकी कार्य पर मस्टर रोल जारी है । रोजगार सेवक द्वारा अमृत सरोवर निर्माण कार्य पर मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लग रही है । उक्त प्रकरण में मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जांच कर कार्यवाही की जायेगी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form