आईजीआरएस अन्तर्गत प्राप्त होने वाले संदर्भ को समयबद्धता के साथ निस्तारित करें

 


बस्ती - आईजीआरएस संदर्भाे की समीक्षा बैठक शनिवार को कलेक्टेªट सभागार में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। उन्होने विभागवार संबंधित अधिकारियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि शिकायत अपने विभाग से संबंधित ना होने पर पोर्टल पर उपलब्ध लाल बटन दबाकर शिकायत को वापस किया जाय, जिससे जिले की रैंक प्रभावित ना हो। उन्होने जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वयं अपनी देख-रेख में फीडिंग का कार्य सम्पन्न करायें। जिन विभागों की प्रगति ए श्रेणी से निम्न है, उनके द्वारा प्रगति में सुधार के लिए प्रयास किया जाय। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जिन विभागों की श्रेणी ए है, ऐसे विभाग ए प्लस श्रेणी में आने का प्रयास करें और ए प्लस वाले यथास्थिति को बनाये रखें।

आईजीआरएस संदर्भाे के निस्तारण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि डिफाल्टर व असंतुष्टि पर विशेष ध्यान दिया जाय। शिकायतों का निस्तारण इस तरह से किया जाय कि असंतुष्ट श्रेणी के संदर्भाे की संख्या न्यून से न्यूनतम रहें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आईजीआरएस अन्तर्गत प्राप्त होने वाले संदर्भ को समयबद्धता के साथ निस्तारित करें, जिससे कोई भी प्रकरण डिफाल्टर की श्रेणी में ना रहें। संदर्भाे का निस्तारण करते समय संबंधित शासनादेश का अनुपालन भी किया जाय।

उन्होने सीएम डैशबोर्ड, सीएमआईएस पोर्टल की समीक्षा में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पूर्ण परियोजनाओं को तत्काल हैण्डओवर कर दिया जाय। उन्होने यह भी निर्देश दिया है कि पूर्ण परियोजनाओं को सीएमआईएस पोर्टल पर अद्यतन कर दिया जाय। बैठक में सीडीओ सार्थक अग्रवाल, एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती, उप जिलाधिकारी शत्रुध्न पाठक, मनोज प्रकाश, पीडी राजेश कुमार, डीडीओ अजय कुमार सिंह, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा, एआरटीओ पंकज सिंह, बीएसए अनूप तिवारी, भूमि संरक्षण अधिकारी राजमंगल चौधरी, डीएसओ सत्यवीर सिंह, डीपीआरओ रतन कुमार, ईडीएम सौरभ द्विवेदी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी तथा कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form