*आरएसवीपी कॉन्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव कार्यक्रम*
- बच्चों ने सरस्वती वंदना / स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ
- 10 वर्षों से लगातार विद्यालय में आयोजित किया जा रहा वार्षिक उत्सव समारोह
- बच्चों ने अपने कार्यक्रम में सुन्दर ढंग / आकर्षित ढंग से कार्यक्रम को प्रस्तुत कर मोहा दर्शकों का मन
*परसरामपुर बस्ती*- विकासखंड परसरामपुर के अंतर्गत खम्हरिया जगदीशपुर में स्थित आर एस वी वी कॉन्वेंट स्कूल में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें विद्यालय के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । बच्चों ने अपने आदर्शों को सुंदर ढंग / आकर्षित ढंग से कार्यक्रम को प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया ।
आपको बता दें कि आरएस वीपी कॉन्वेंट स्कूल में पहली बार वर्ष 2014 को वार्षिक उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया था । वर्ष 2014 से लेकर आज तक प्रतिवर्ष धूमधाम से वार्षिक उत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा है । अभिभावक क्षेत्रीय विधायक सम्मानित सदस्यों का पूरा सहयोग रहता है । प्रबंधक विनोद चौधरी ने वार्षिक उत्सव में सहयोग देने वाले सम्मानित सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया है और कार्यक्रम में भाग लेने वाले बालक बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की । प्रबंधक विनोद चौधरी के अथक प्रयास से विकासखंड परसरामपुर में गरीब व असहाय परिवार के बच्चों को सस्ते फीस में अच्छी शिक्षा मिल रही है प्रबंधक विनोद चौधरी ने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब व असहाय परिवार के बच्चों एवं अशिक्षित बालक बालिकाओं को शिक्षित बनाना है ।