समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी ने मां सरघाट देवी मंदिर का कराया जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण कार्य

 


समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी ने मां सरघाट देवी मंदिर का कराया जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण कार्य

- रविवार को शुरू होगा चैत्र नवरात्र , मंदिर की साफ सफाई हुई 

रुधौली, बस्ती। कई वर्षों से मां सरघाट देवी जी का मंदिर एक कमरे में हुआ करता था लेकिन कई समाजसेवियों ने श्रद्धालुओं के श्रद्धा भाव को देखते हुए परिसर में एक श्रद्धालु निवास कमरा बनवाया था। अभी कुछ महीनों से रुधौली क्षेत्र के अंतर्गत पिपरपातिया गांव के निवासी मनोज कुमार चौधरी द्वारा मंदिर का जीर्णोद्धार का कार्य कराया जा रहा है जिसको लेकर कई लाखों रुपए खर्च कर दूसरा चैंबर सहित टाइल्स,संगमरमर और इंटरलॉकिंग कार्य करवाया जा रहा है।आपको बताते चलें विकासखंड रुधौली के पिपरपतिया निवासी मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि जब वह छोटे से थे तो अक्सर पूजा पाठ करने अपने मां बाप व परिजनों के साथ आया करते थे तब यहां पर धूप से चलने के बाद लोगों को रुकने में समस्या होती थी मां की कृपा से जब हमने लकड़ी का व्यापार शुरू किया तो उससे अच्छा फायदा होने लगा तब मां की महिमा को देखते हुए मंदिर परिसर का सुंदरीकरण व जीर्णोद्धार कराने की सोची। वर्तमान में समय माता की दर्जनों मूर्तियां होने के साथ साथ यहां पर कैमरे लगने से श्रद्धालुओं की विशेष सुविधा मिलने लगी है।

आपको बताते चलें अक्सर विदेश में लकड़ी का व्यापार करने वाले व्यापारी व समाजसेवी मनोज कुमार अपनी कमाई का कुछ हिस्सा गरीब,असहाय, निर्बल कमजोर लोगों की मदद करने के साथ-साथ धर्म के कामों में भी आर्थिक मदद करके पुण्य कमाते हैं। बात बात में ही समाजसेवी मनोज कुमार ने बताया कि अक्सर गरीबी में पला बढ़ा होने की वजह से लोगों की भावनाओं को समझने की कोशिश करते हैं। कुछ दिन पूर्व साउथ अफ्रीका से अपने पैतृक घर पिपरपतिया आने के बाद लोगों को कभी सोलर लाइट, तो कभी जरूरतमंदों को स्वच्छ पानी पीने हेतु इंडिया मार्का नल, तो कभी बेसहारों का सहारा बनने के लिए निराश्रित लोगों व फल वितरण करते नजर आते हैं। जब से मनोज अपने घर आए तब से नित नए जगहों पर जाकर लोगों की मदद करते हैं। इस बार उन्होंने बस्ती जनपद में स्थित बनकट बैसाखा के वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गो के साथ होली खेलकर आशीर्वाद लिया। वृद्धाश्रम में भी रह रहे बुजुर्गो ने भावुक पलो को याद करते हुए कहा कि मेरा बेटा बहु होने के बावजू भी लोगो ने नहीं याद किया फिर भी मनोज एक बेटा कि तरह आकर हम लोगों के साथ गुलाल अबीर,फल,मीठा,वस्त्र देकर अपनो जैसा प्यार दिया।


*मां सरघाट देवी की महिमा व संक्षिप्त परिचय*


नगर पंचायत रुधौली के विंध्यवासिनी नगर वार्ड में स्थित मां सरघाट देवी जी का जगत प्रसिद्ध मंदिर है यहां पर प्रतिदिन श्रद्धालुओं के भारी भीड़ लगी रहती है भक्तों की माने तो मां के पिंडी दर्शन से मनोकामना पूर्ण होती है सुनसान जगह पर मिली इस पिंडी स्थल पर श्रद्धालुओं ने मंदिर का निर्माण करवाया था शुरुआत में मंदिर निर्माण में बस्ती के तत्कालीन डीएम रहे देवशरण सिंह ने अपने कार्यकाल में जन सहयोग से सुंदरीकरण का कार्य करवाया था मंदिर के पास पुरातत्व विभाग की टीम द्वारा खुदाई करने पर कई मीटर चौड़ी दीवार निकली थी जो कुषाणकालीन ईटों से बनी हुई थी इसके अलावा भी और भी बहुत सारी चीज प्राप्त हुई थी जिसको लेकर लोगों को आस्था जागी।

हर वर्ष नवरात्र में चैत्र नवरात्र हो अथवा शारदीय नवरात्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होती है। इसके अलावा भी सोमवार और शुक्रवार को भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form