प्राथमिक विद्यालय में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम

 


 प्राथमिक विद्यालय में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम

- गेट का ताला कटर से काटकर अंदर हुए दाखिल, चावल , गेहूं समेत कीमती सामान किए चोरी

परसरामपुर,बस्ती। थाना परसरामपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मेढइया शुक्ल मे स्थित प्राथमिक विद्यालय वि.क्षे. विक्रमजोत बस्ती।में बीती रात दिनांक 27/03/2025 को अज्ञात चोरों के निशाने पर आया। चोरों ने स्कूल के पांच कमरों में लगे ताले को कटर से काटकर अंदर दाखिल हुए। और विद्यालय में बने पांचों कमरों को चोरों ने खंगाला,वहां रखा सभी सामान जिसमें , 5 ली.कूकर गैस ,चूल्हा, टुल्लू पंप , कर्चुल पलटा 4 सीलिंग फैन, ,साउंड सिस्टम एवं गेहूं ,चावल खाने-पीने की सामग्री और कीमती सामान चुरा लें गए। 

विद्यालय खुलने पर प्रधानाध्यापक को  चोरी की जानकारी मिली और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी ।  

2024 में चोरों ने दिया था विद्यालय में चोरी की घटना को अंजाम। प्रधानाध्यापक श्याम सुंदर ने विद्यालय में हुई चोरी को लेकर स्थानीय थाना परशुरामपुर पर लिखित तहरीर दिया है उन्होंने जांचकर उचित कार्यवाही करने का मांग किया है।

पुलिस ने चोरी की घटना को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form