*अज्ञात कारणों से लगी रिहायशी मकान में आग, घर में रखा सारा सामान जल कर हुआ राख*



 *अज्ञात कारणों से लगी रिहायशी मकान में आग, घर में रखा सारा सामान जल कर हुआ राख*

- आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड एवं कप्तानगंज पुलिस

- फायर ब्रिगेड व कप्तानगंज पुलिस एवं ग्रामीणों के प्रयास के बाद भी घर जल कर राख

- प्रधान प्रतिनिधि सुभाष निषाद व रोजगार सेवक हरिशंकर यादव ने हर संभव मदद का दिलाया भरोसा

*कप्तानगंज बस्ती*- कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बघौड़ा के राजस्व गांव कोइलरा पोस्ट - दयलापुर में अज्ञात कारणों से अर्जुन कुमार पुत्र राम प्रसाद के रिहायशी मकान में आग लग गई जिससे घर में रखा सारा समान जलकर राख हो गया । 

        आपको बता दें कि दिनांक - 13-03-2025 को शाम को लगभग 05 बजे अर्जुन कुमार के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई आल लगने की सूचना पर पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीण आग को बुझाने में पूरी ताकत झोंक दिये परन्तु आग की लपटे इतनी तेज थी कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया । आग की लपटो को देखकर आग पर काबू पाने में नकाम होने पर कप्तानगंज पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को फोन के माध्यम से सूचना दी गई । ग्रामीणों की सूचना पर घटना स्थल पर तत्काल कप्तानगंज पुलिस व फायर ब्रिगेड पहुंची । कप्तानगंज पुलिस व फायर ब्रिगेड ने प्रयास किया लेकिन पूरा घर में रखा समान जलकर राख हो गया । दलित गरीब परिवार खुले आसमान रहने को मजबूर है । अनाज ,कपड़ा, जेवरात , पेटी समेत अन्य समस्त कीमती सामाग्री भी जलकर राख हो गया । पीड़ित परिवार का हो - हो कर बुरा हाल है । प्रधान प्रतिनिधि सुभाष निषाद व रोजगार सेवक हरिशंकर यादव ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form