पत्रकार प्रेस सेवा समिति संगठन का कप्तानगंज ब्लॉक पर बैठक संपन्न

 


पत्रकार प्रेस सेवा समिति संगठन का कप्तानगंज ब्लॉक पर  बैठक संपन्न

*बस्ती* जिले के अंतर्गत कप्तानगंज ब्लॉक पर पत्रकार प्रेस सेवा समिति का जिला कार्यकारणी का बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक कुमार बिंद जी के निर्देश पर होली मिलन समारोह कार्यक्रम हुआ सम्पन्न। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश मीडिया प्रभारी बलराम निषाद जी रहे । पत्रकार प्रेस सेवा समिति संगठन जिलाध्यक्ष संदीप कुमार निषाद जी के नेतृत्व में बैठक का आयोजन हुआ । जिलाध्यक्ष संदीप कुमार निषाद द्वारा सभी नवनियुक्ति पदाधिकारीगण को आई डी कार्ड पहनाकर मिठाई खिलाकर शुभ होली पावन पर्व के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई । मुख्य अतिथि बलराम निषाद एवं जिलाध्यक्ष संदीप कुमार निषाद जी द्वारा सभी नवनियुक्ति पदाधिकारीगण को संगठन के बारे में विस्तार से बताया गया तथा संगठन को मजबूत बना कर जिले मे हो रहे भ्रष्टाचार अपराध शोषण दबे कुचले बेसहारे का सहारा बनने के लिए निर्देशित किया गया। इस बैठक में जिले के विभिन्न ब्लॉक से आये पदाधिकारी मौजूद रहे और सभी पदाधिकारी अपनी अपनी बात रखकर संगठन को मजबूत बना कर आगे बढ़ाने के लिए और गरीब असहाय लोगो की हर संभव मदद करने पर चर्चा परिचर्चा किए । इस कार्यक्रम के दौरान महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शारदा निषाद , ब्लॉक उपाध्यक्ष गौर सुखदेव निषाद, संतोष निषाद ब्लॉक अध्यक्ष कप्तानगंज , बबलु राणा ब्लॉक अध्यक्ष सल्टौवा, अली हसन ब्लाक उपाध्यक्ष सल्टौवा , ताहसिल अध्यक्ष रमेश चंद्र , नयन कुमार निषाद नगर पंचायत कप्तानगंज, ब्लाक सचिव गौर कमलेश निषाद, ताहसिल अध्यक्ष बस्ती सदर रामू निषाद , ब्लॉक सचिव सल्टौआ तेजेन्द्र निषाद, जिला सचिव रितिक सहित भारी संख्या पदाधिकारी गण बैठक मे उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form