टी ए / जे ई ज्ञानेन्द्र पाण्डेय की मिलीभगत से चल रहा ग्राम पंचायत में मरवटिया तिवारी में फर्जी मस्टर रोल

 *प्रधान पुत्र अभिषेक के नाम नही जाब कार्ड , फिर भी मनरेगा कार्य में अपलोड हो रहा फर्जी फोटो*



- टी ए / जे ई ज्ञानेन्द्र पाण्डेय की मिलीभगत से चल रहा ग्राम पंचायत में मरवटिया तिवारी में फर्जी मस्टर रोल

- ग्राम प्रधान अजय गुप्ता विकास कार्यों के नाम पर जमकर कर रहे लूट

- ग्राम पंचायत मरवटिया तिवारी में विकास कार्यों की निष्पक्ष जांच के बाद खुलेगी भ्रष्टाचार की पोल

*कप्तानगंज बस्ती*-  ग्राम प्रधान अजय गुप्ता के पुत्र अभिषेक गुप्ता के नाम से मनरेगा जाब कार्ड नही बना है । मालती देवी के नाम से बने मनरेगा जॉब कार्ड पर प्रधान पुत्र अभिषेक गुप्ता का फर्जी फोटो मनरेगा साइड पर जारी ऑनलाइन मस्टर रोल पर महिला मेट गंगोत्री के द्वारा अपलोड किया जा रहा है । 

  सूत्रों की माने तो महिला मेट गंगोत्री स्वयं ग्राम पंचायत मरवटिया तिवारी से बाहर रहती है और जब कभी ग्राम पंचायत में आती है तो ग्राम पंचायत में चल रहे मनरेगा कार्यों के साइड पर नही जाती है । ग्राम प्रधान अजय गुप्ता व अभिषेक गुप्ता के द्वारा महिला मेट गंगोत्री के आईडी मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाई जा रही है ।  मनरेगा एक्ट की धज्जियां उड़ाकर महिला मेट गंगोत्री ग्राम पंचायत मरवटिया में भ्रष्टाचार को बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रही हैं और मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगा कर वाह वाही लूट रही है । मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाने का कार्य महिला मेट गंगोत्री द्वारा जारी है ।

           आप को बता दे कि विकासखण्ड कप्तानगंज के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मरवटिया तिवारी में पटरी सफाई के नाम पर मनरेगा कार्य हेतु आनलाइन मस्टर रोल जारी किया गया है जिसमें बिना कार्य कराये महिला मेट गंगोत्री ग्राम प्रधान अजय गुप्ता व टी ए / जे ई ज्ञानेन्द्र पाण्डेय के सहयोग से मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाकर मनरेगा मजदूरों के पेट पर लात मार रही है और सरकारी धन का बंदरबांट करने में जुटी है । 

           सूत्रों की माने तो ग्राम पंचायत मरवटिया तिवारी में वर्तमान समय में न तो कोई मनरेगा कार्य चल रहा है और न ही कोई मनरेगा मजदूर कार्य कर रहे हैं ग्राम प्रधान व टी ए ज्ञानेन्द्र पाण्डेय के मिलीभगत से ग्राम प्रधान अजय गुप्ता कागजों में विकास कार्यों को करा रहे हैं । ग्राम प्रधान के द्वारा मनरेगा फर्जीवाड़ा का खुलासा तब हुआ जब ग्राम प्रधान अजय गुप्ता अपने पुत्र अभिषेक गुप्ता की फोटो आनलाइन जारी मस्टर रोल पर अपलोड मिला । प्रधान पुत्र अभिषेक प्रधान प्रतिनिधि भी है जो ग्राम पंचायत मरवटिया से लेकर विकास खण्ड कप्तानगंज तक के कार्यों को देखते है । प्रधान पुत्र का फोटो आनलाइन जारी मस्टर रोल पर अपलोड होना ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार का बहुत बड़ा संकेतक है जो जांच का विषय बना हुआ है । ग्राम प्रधान के कारनामों की चर्चा ब्लाक से लेकर जिले तक चल रही है और स्पष्ट है कि ग्राम पंचायत में विकास के नाम पर खेल हो रहा है । टी ए / जेई ज्ञानेन्द्र पाण्डेय की भूमिका संदिग्ध है । टी ए ज्ञानेंद्र पाण्डेय के सह पर ग्राम पंचायत मरवटिया तिवारी पटरी सफाई के नाम पर मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाने का कार्य जारी है । यदि ग्राम पंचायत मरवटिया तिवारी में हुए विकास कार्यों की जांच निष्पक्ष रूप से हो जाए तो कई जिम्मेदार अधिकारियों / कर्मचारियों पर गाज गिर सकती है । उक्त प्रकरण में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जांच कर जारी आनलाइन फर्जी मस्टर रोल को जीरो किया जायेगा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form