दलित महिला से दुष्कर्म के मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पैकोलिया, बस्ती। थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि महुआ गांव निवासी अशोक यादव उर्फ डब्लू पुत्र रामचन्द्र यादव करीब 6 वर्ष से शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा । जब उसने शादी करने का दबाव बनाया और घर ले चलने को कहा तो आरोपित ने इन्कार कर दिया और जब वह 26 मार्च की सुबह करीब ग्यारह बजे महुआ गांव उसके घर पहुंची तो आरोपित अशोक यादव उर्फ डब्लू के अलावा बहन-बबली,मां मालती,लवकुश यादव उर्फ गुड्डू और इनकी पत्नी अपशब्द कहते जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने लगे जान-माल की धमकी भी लोगों ने दिया। प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र यादव ने बताया है कि आरोपियों पर दलित उत्पीड़न व दुष्कर्म समेत सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना क्षेत्राधिकारी हरैया को सौंप दी गयी है ।