01 मई से जिले के समस्त न्यायालयों के कार्यावधि मे होगा बदलाव - मुख्य न्यायाधीश



  01 मई से जिले के समस्त न्यायालयों के कार्यावधि मे होगा बदलाव - मुख्य न्यायाधीश

बस्ती- मा. उच्च न्यायालय के निर्देश के क्रम में  न्यायिक अधिष्ठान के समस्त न्यायालयों में 01 मई से 30 जून 2025 तक कार्यावधि प्रातः 07 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक निर्धारित है। उक्त जानकारी देते हुए प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय कु. आराधना रानी ने एक आदेश में कहा है कि माह मई व जून में समस्त न्यायिक कार्यालय 6.30 बजे से 1.30 बजे तक खुले रहेंगे तथा समस्त कर्मचारीगण प्रातः 6.30 बजे उपस्थित रहेंगे एवं 1.30 बजे तक कार्य करेंगे। प्रातः 10.30 बजे से 11 बजे तक लंच रहेंगा। 

                            

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form