*नवरात्रि पर्व के शुभ अवसर पर अखण्ड रामायण शुरू, समापन के दिन होगा विशाल भण्डारा*
- आखण्ड रामायण समापन बाद हो विशाल भण्डारा - गिरजेश महाराज ( पोखरा सरकार )
- भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर विशाल भण्डारे का प्रसाद ग्रहण करें - गिरजेश महराज
- 12 अप्रैल को हनुमान जयंती के दिन होगा विशाल भण्डारा - गिरजेश महाराज
*पोखरा बस्ती*- पोखरा सरकार हनुमंत भक्त मण्डली ग्रुप हनुमान की कृपा और सभी क्षेत्रवासियों / ग्रामवासियों व पोखरा सरकार की तरफ से अखंड श्रीराम चरित्र मानस का पाठ महंथ गिरजेश दास महाराज की देख रेख में नवरात्रि के पावन पर्व पर दिनांक 05–04–2025 को प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ हो हुआ है जो दिनांक - 6 - 04 -2025 को दोपहर 12 बजे तक चलेगा।
हवन पूर्णाहुति - दोपहर 02 बजे से विशाल भण्डारा व प्रसाद वितरण हनुमान जयन्ती के दिन -12–04–2025 दिन शनिवार को शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक चलेगा । गिरजेश दास महाराज ने समस्त क्षेत्रवासियों / से अपील किया कि विशाल भण्डारे में भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हो और विशाल भण्डारे में भोजन व प्रसाद ग्रहण करें ।
सहयोगी - भास्कर सिंह (ग्रा0 पंचायत प्र ० पोखरा) स्थान - श्रीराम जानकी हनुमान गढ़ी मठ पोखरा सरकार बस्ती ( उ .प्र . )
सम्पर्क सूत्र -9455748303
नोट - उपरोक्त कार्यक्रम में आप सभी भक्तगण समयानुसार सपरिवार सादर आमंत्रित हैं ।
अपना सहयोग ऑनलाइन जमा करने हेतु हमारे गूगल पे अकाउंट नंबर 9455748303 पर गूगल पे करके अक्षय पुण्य के सहभागी बने और कार्यक्रम को सफल बनाये ।