*छप्पर में लगी आग तीन भैंस समेत कई जानवर झुलसे*




 *छप्पर में लगी आग तीन भैंस समेत कई जानवर झुलसे* 

 *डायल 1962 मोबाइल पशु चिकित्सा एम्बुलेंस सेवा द्वारा हुआ इलाज।* 

बस्ती। तहसील हरैया क्षेत्र के अंतर्गत बेनीपुर ककरईया में बीते दिनों ककरईया निवासी गणपत यादव के यहाँ छप्पर में आग लगने से एक भैंस का तीन महीने का बच्चा और तीन भैंसें जल गई। इस घटना को देख आसपास ग्रामीणों ने बीच बचाव कार्य किया और तत्काल इस घटना की सूचना प्रधान द्वारा डायल 1962 पर काल करके बताई गई। वहीं आग लगने की जान‌कारी जब वेटरीनरी एंबुलेंस सेवा 1962 टीम हरैया को हुई तो आनन फानन में घटना स्थन ककरईया गांव पहुंची और जले हुए पशुओं का इलाज किया और आवश्यक दवाएं दी। ग्राम प्रधान अतुल जी ने इस संदर्भ में बताया 1962 मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई द्वारा हम सभी लोग समय-समय पर पशुओं का इलाज करवाते रहते हैं। इस घटना के बाद भी हमने मोबाइल पशु इकाई एंबुलेंस को बुलाया एंबुलेंस कुछ ही समय में घटना स्थल पर पहुंच गई और एंबुलेंस के साथ पहुंचे डॉक्टर अनूप ने पशुओं पर उचित दवाई लगाई उनका इलाज किया साथ ही इलाज के लिए दवा भी उपलब्ध करवाई। इलाज के दौरान बस्ती प्रभारी पशु चिकित्सक डॉक्टर अनूप कुमार सोनकर, सहायक अभीष्ट प्रकाश सिंह, वाहन चालक वकील अहमद, प्रधान अतुल जी सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form