राज्य महिला आयोग सदस्य उत्तर प्रदेश सरकार एवं निषाद पार्टी महिला मोर्चा पदेश अध्यक्ष पहुंची पीड़िता के घर
बस्ती - जिले के कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र अर्न्तगत ग्राम पंचायत महादेवा पचौड़ा में पीड़िता के आवास पर राज्य महिला आयोग सदस्य एवं निषाद पार्टी महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जनक नंन्दनी निषाद जी घटना स्थल पर पहुंच कर। दरिंदगी की शिकार हुई मृतक शीलम निषाद के परिवार वालो से मुलाकात कर इस दुख की घड़ी में ढाढस बंधाते हुए घटना की सारी जानकारी लेकर तत्काल प्रभाव से पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर तथा जिलाधिकारी महोदय बस्ती से वार्तालाप कर हर सम्भव पीड़िता के साथ उचित न्याय करने तथा दोषियो के ऊपर कड़ी से कड़ी सजा एवं पीड़ित परिवार को उचित मुवाजे तथा परिवार मे एक सरकारी नौकरी देने लिए के निर्देशित किए । दरिंदो द्वारा शीलम निषाद की हत्या कर बैगनार गाड़ी से शव को छिपाने के लिए जिला बदर बलरामपुर जिले के गौरा चौराहा थाना क्षेत्र में शव को फेक कर गाड़ी ऊपर चढ़ा कर स्टीडेट जैसे घटना को अंजाम देकर सबूत मिटाने का किया गया था प्रयास । मृतक शीलम निषाद के मुख्य आरोपी सोनहा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लिबदा निवासी सुनील कुमार ठाकरे एवं दूसरा आरोपी गौर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत रानीपुर बाबू राम गोपाल तथा तीसरा आरोपी ग्राम बलुआ चौबे निवासी ज्वाहर लाल के रूप में हुआ । इन तीनो आरोपी दरिंदों के द्वारा शीलम निषाद के साथ पहले दरिंदगी कर फिर हत्या कर दूसरे जिले में शव को गया फेका । इतना बड़ा घटना को अंजाम देने के लिए दोषियो को कड़ी से कड़ी सजा मिले तथा आरोपियो के खिलाफ गम्भीर धाराओ में मुकदमा किया जाए दर्ज । ऐसे दरिदे भेड़ियों को बाहर रहने का नही है कोई अधिकार । ऐसे दुष्टो को मिले कड़ी से कड़ी सजा । घटना स्थल पर पीड़ित परिवार से मुलाकात के दौरान जिलाध्यक्ष सं० संदीप कुमार निषाद , वरिष्ठ समाजसेवी दयाराम निषाद , युवा नेता मनोज निषाद , ब्लाक अध्यक्ष संतोष निषाद, जगराम निषाद, सुखदेव निषाद, कमलेश निषाद , विनय निषाद, कल्लू निषाद, राम वृक्ष निषाद , शनि निषाद, शिवा निषाद, राज कुमार निषाद , रमेश चंद्र निषाद, सहित भारी संख्या में निषाद पार्टी कार्यकर्ता व अन्य लोग मौजूद रहे।