*अज्ञात कारणों से बांस के कोठी में लगी आग*
- ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
*पैकोलिया बस्ती* - पैकोलिया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत स्थिति जय किसान इण्टर कालेज लालपुर पण्डित इमलियाधीश विद्यालय के पीछे बांस कोठी में अज्ञात कारणों से आग लग गई और बांस की कोठी में लगी आग धधकती हुई प्रचण्ड रूप ले लिया । आग लगने की सूचना पर आस पास के सैकड़ों ग्रामीण भारी संख्या में पहुंच कर आग बुझाने में लग गए । ग्रामीणों के द्वारा आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी । ग्रामीणों के कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नही पा सके । ग्रामीणों के शोरगुल की सूचना पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमरेश मिश्रा व दिनेश कुमार घटना स्थल पर पहुंचे । प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा पैकोलिया थाने पर व फायर ब्रिगेड स्टेशन को सूचना दी गई आग लगने की सूची पर पैकोलिया पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची । ग्रामीण , पैकोलिया पुलिस व फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पाया गया । मौके पर क्षेत्र के ग्रामीण अनूप कुमार सिंह , छोटे सिंह , ऋषभ मिश्रा , हरिश्चंद्र गुप्ता , अनिल मिश्रा , विनोद कुमार समेत अन्य भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ।