*अज्ञात कारणों से लगी आग , तीन घरों में रखा सारा समान जलकर हुआ राख*

 


*अज्ञात कारणों से लगी आग , तीन घरों में रखा सारा समान जलकर हुआ राख*

- आग लगने की सूचना पर पहुंची कलवारी पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी

- तीन घरों में रखा सारा समान जलकर हुआ राख , पीड़ित परिवारों का रो - रो कर हुआ बुरा हाल 

- प्रधान प्रतिनिधि विजय कुमार यादव ने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का दिया भरोसा

*कलवारी बस्ती*- विकास क्षेत्र बहादुरपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत अगौना के बरकटहिया पुरवां पर पप्पू चौहान के घर में शाम को लगभग 07 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई । आग की लपटे इतनी तेज थी कि भारी संख्या में ग्रामीणों ने आग बुझाने में पूरी ताकत झोंक दिया लेकिन आग को पूरी तरह बुझाने में नाकाम रहे । आग के गोले को देखते हुए ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना कलवारी पुलिस व फायर ब्रिगेड को दिया । कलवारी पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी तत्काल घटना स्थल पर पहुंची । ग्रामीण , कलवारी पुलिस व फायर ब्रिगेड के अथक प्रयास के बाद भी आग की लपटे तेज होने के कारण आग तीन घरों तक पहुंच गई और तीन घरों में रखा सामान जलकर राख हो गया । ग्रामीण , कलवारी पुलिस व फायर ब्रिगेड के द्वारा आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी । पप्पू चौहान के घर से लगी आग जय सिंह व राम चरन के घर तक पहुंची जिससे तीन घरों के परिवार बेघर हो गए । घर में रखा कपड़ा ,अनाज , चारपाई , गहना समेत अन्य समस्त समान जल कर खाक हो गया । अग्नि पीड़ित परिवार घटना के समय गेंहू की कटाई करने के लिए खेत में गये थे घर पर कोई परिवार का सदस्य नही था ।

      कलवारी थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद व प्रधान प्रतिनिधि अगौना विजय कुमार यादव ने अग्नि पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिया । आग्नि पीड़ित परिवारों का रो - रो कर बुरा हाल है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form