*अनियंत्रित कार ने तीन बाइक सवार को मारी ठोकर*

 


*अनियंत्रित कार ने तीन बाइक सवार को मारी ठोकर*

- कार चालक समेत दो बाइक चालक घायल

- एक बाइक चालक बाल - बाल बचा 

- घटना की सूचना पर पहुंची कप्तानगंज पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

*कप्तानगंज बस्ती* - कप्तान थाना क्षेत्र अंतर्गत NH 27 रोड पर पुलिस चौकी के बगल कप्तानगंज चौराहे पर आनियंत्रित कार ने तीन बाइक सवार को ठोकर मार दिया । अनियंत्रित कार चालक समेत दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए । घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पहुंचाया गया जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है । घायल कार चालक आशीष श्रीवास्तव पुत्र पारसनाथ श्रीवास्तव सकिन - तारामण्डल ( गोरखपुर ) थाना - रामगढ़ ताल गोरखपुर पुर निवासी हैं जो बजाज एजेन्सी में कार्य करते हैं । चैलेन्जर बाइक सवार निलेश पाण्डेय पुत्र जय करन पाण्डेय उम्र - 35 वर्ष साकिन - बड़हल कला थाना - हर्रैया एवं एच एफ डीलक्स हीरो बाइक चालक सवार विजय बहादुरपुर पुत्र लाल सिंह उम्र - 35 वर्ष साकिन - परिवार पुर , थाना- कप्तानगंज , जनपद - बस्ती घायल है जिसमें बाइक सवार निलेश पाण्डेय को सबसे ज्यादा चोट लगी है । एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची कप्तानगंज पुलिस जांच पड़ताल कर कार्यवाही में जुटी है । मौके पर NH 27 रोड बहाल हो गई है और शान्ति व्यवस्था कायम है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form