*बाइक और ई रिक्शा में हुई भिड़ंत , दो यात्री हुए घायल*
- बाइक और ई रिक्शा के आपस में हुई भिड़ंत की सूचना पर पहुंची परसरामपुर पुलिस
- मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु
- परसरामपुर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
*परसरामपुर बस्ती*- परसरामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मसकनवां चौरी रोड किशनपुर चौराहा पर बाइक और ई रिक्शा की आपस में भिड़ंत हो गई जिसमें दो यात्री घायल हो गए । ई रिक्शा पर सवार यात्री मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे । बाइक की गाड़ी नम्बर - एमएचईटी - 6802 थी और ई रिक्शा की गाड़ी नम्बर - UP 43 BT 0465 थी । दो घायल यात्रियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसरामपुर पहुंचाया गया, जहां दोनों घायल यात्रियों का इलाज हुआ । बाइक और ई रिक्शा की भिड़ंत की सूचना पहुंची परसरामपुर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई । बाइक पर नरसिंह चौहान पुत्र भागीरथी चौहान व आकाश चौरसिया पुत्र नेबू लाल साकिन - नरहरिया थाना - सोनहा निवासी सवार थे । ई - रिक्शा पर अमित गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता साकिन मसकनवां बाजार थाना - छपिया चालक थे ।