बाल विवाह रोकथाम हेतु आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम



 *बाल विवाह रोकथाम हेतु आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम*

बस्ती - 30 अप्रैल को अक्षय तृतीय के अवसर पर जनपद/प्रदेश में बाल विवाह रोक थाम हेतु विशेष अभियान संचालित है। उक्त जानकारी देते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि उक्त अवसर पर आगामी 05 मई 2025 तक ऑपरेशन मुक्ति अभियान चलेंगा, जिसके अन्तर्गत बाल विवाह तथा बाल श्रम के विरूद्ध जागरूकता एवं रेस्क्यू हेतु वृहद अभियान का संचालन महिला कल्याण विभाग द्वारा किया जायेगा। 

       जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देश पर चाइल्ड हेल्पलाइन व जिला बाल संरक्षण इकाई के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा हेल्प लाइन नं० 1098, 181 1090, 112 तथा योजनाओं का प्रचार-प्रसार के माध्यम से जनमानस को जगरूक एवं स्थानीय निवासियों को, स्कूल, कॉलेज, कस्तूरबा विद्यालय, तहसील में कार्यक्रम किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form