*प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार यादव के अथक प्रयास से विभिन्न स्थानों पर लगवाया गया सीसी टीवी कैमरा*

 



*प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार यादव के अथक प्रयास से विभिन्न स्थानों पर लगवाया गया सीसी टीवी कैमरा*

- गांव के चौराहों से गुजरने वालों पर रखी जाएगी कैमरों से विशेष नजर - धर्मेंद्र कुमार यादव थानाध्यक्ष 

- ग्राम टिकुईया शिवमूरत वर्मा के घर सीसीटीवी कैमरा लगवाया गया प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार यादव ने किया सम्मानित

- थानाध्यक्ष ने क्षेत्र के सम्मानित सदस्यों से थाने से सम्बंधित कार्यों में सहयोग करने का किया अपील 




*बस्ती पैकोलिया*-  जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र में अपराध को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश पर पैकोलिया पुलिस कस्बा के विभिन्न स्थानों पर क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से सीसीटीवी कैमरा लगवा रही है। वहीं इसके लिए आम लोगों को जागरुक भी कर रही है। वही पैकोलिया प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार यादव के अपील पर शिवमूरत वर्मा के द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगवाया गया। प्रभारी निरीक्षक पैकोलिया धर्मेंद्र यादव ने कहा कि हर घटना में सबसे पहले सीसीटीवी को ही घटनास्थल के पास खोजा जाता है और फिर उसकी मदद से आगे की जांच और चेन बनायी जाती है। इसके बाद पुलिस आरोपी तक पहुंचकर घटना का खुलासा करती है। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र यादव ने कहा कि सीसीटीवी आज के समय में एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है जिसका सभी जगहों पर होना जरूरी है। खास कर चौराहों पर जहां से अपराधियों को आसानी से पकड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि जो भी सक्षम लोग हैं। उन्हें घर से लेकर अपने ऑफिस तक सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाने चाहिए। उन्होंने कहा कि थाने से हर आने-जाने वालों पर निगरानी की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form