*सघन चेकिंग के एआरटीओ पंकज सिंह ने दो वाहनों के खिलाफ की कार्यवाही*
*बस्ती* - प्राइवेट वाहन द्वारा व्यवसायिक कार्यों का उपयोग किये जाने वाले वाहनों के विरूद्ध आज दिनांक 06.05.2025 को जनपद में सघन अभियान चलाया गया जिसके अन्तर्गत गोरखपुर से बस्ती की ओर आ रही सरिया से लदी दो ट्रैक्टर जिसका पंजीयन चिन्ह यूपी53म्ॅ.0975 एवं यूपी53म्ग्.1569 है जो अंकुर उद्योग लि0, गीडा सहजनवॉ, गोरखपुर से सरिया लेकर बस्ती जा रही थी, को मार्ग चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर शासकीय राजस्व की क्षति एवं आम जनमानस के जान-माल के खतरे को देखते हुए चौकी फुटहिया, थाना नगर मे निरूद्ध कर दिया गया है जिस पर प्रथम दृष्टया लगभग 70000/- रू0 प्रति वाहन का जुर्माना आरोपित किया गया।
उक्त अभियान के दृष्टिगत जनपद के सभी प्राइवेट वाहन स्वामियों से अपील की गयी है कि किसी भी प्राइवेट वाहन का उपयोग व्यवसायिक कार्य हेतु कदापि न करें अन्यथा प्राइवेट वाहन का कामर्शियल उपयोग करते हुए पाये जाने पर नियमानुसार प्रवर्तन की कार्यवाही सम्पादित की जायेगी।