*सचिव अवधेश कुमार राव और टी ए ओम प्रकाश के सहयोग से मनरेगा भ्रष्टाचार करने में ग्राम प्रधान प्रभावती ने मारी बाजी*
- कागज में चकबंध निर्माण कार्य के नाम पर जारी फर्जी मस्टर पूर्ण
- गढहा खुदाई / सफाई कार्य का चल रहा धड़ल्ले से फर्जी मस्टर रोल
- कागज में पूर्ण हुए मनरेगा कार्य का फर्जी एम बी करने के तैयारी में जुटे टी ए / जे ई ओम प्रकाश
*गौर बस्ती* - तेज तर्रार मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल ने जिले के समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ग्राम पंचायत में मनरेगा कार्य के नाम पर ऑनलाइन फर्जी मस्टर रोल किसी भी हाल में न जारी हो और मनरेगा कार्य के नाम पर जो आनलाइन मस्टर रोल जारी हो उस साइट पर मनरेगा मजदूर कार्य अवश्य करें । मनरेगा कार्य के नाम पर किसी प्रकार का फर्जीवाड़ा ग्राम पंचायत में ना हो यदि किसी ग्राम पंचायत में मनरेगा कार्य के नाम पर ऑनलाइन मस्टर रोल जारी है और जारी मास्टर रोल साइड पर मनरेगा मजदूर कार्य नहीं कर रहे हैं तो जांच के दौरान फर्जीवाड़ा की पुष्टि होने पर संबंधित अधिकारियों / कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी । मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल के कड़े निर्देश के बाद भी विकासखंड गौर के अंतर्गत ग्राम पंचायत भीटा में मनरेगा कार्य के नाम पर फर्जीवाड़ा किया जा रहा हैं जो पूरे में चर्चा का विषय बना हुआ है ।
आपको बता दे कि ग्राम पंचायत भीटा में पूर्व में दो मनरेगा कार्यों का ऑनलाइन मस्टर रोल है था ऑनलाइन जारी मस्टर रोल साइट पर एक भी मनरेगा मजदूर कार्य नहीं किए हैं और न ही 01 इंच मिट्टी की खुदाई / पटाई की गई है अर्थात मनरेगा कार्य धरातल पर न कराकर कागज में पूर्ण किया जा रह है । पूर्ण फर्जी मस्टर रोल के सहारे टी ए / जे ई ओम प्रकाश फर्जी एम बी कर सरकारी धन लूटने के फिराक में है । चकबंध निर्माण कार्य पर बड़ी -बड़ी घासे उगी हुई है एवं बड़े -बड़े गड्डे है । तथा गढहा के नाम पर चल रहा मनरेगा कार्य पूरी फर्जी है गढहा में बड़ी - बड़ी झाड़िया लगी है एवं कूड़ा - करकट का ढेर लगा हुआ है । ग्राम प्रधान प्रभावती का मुख्य उद्देश्य किसी तरीके से सरकारी धन पर डाका डालकर सरकारी धन लूटना है जिसमें सचिव अवधेश कुमार राव और टी ए / जे ई ओम प्रकाश अहम भूमिका निभा रहे है । उक्त प्रकरण में प्रधान प्रतिनिधि शिव लाल निषाद ने फोन के माध्यम से बताया कि मनरेगा मजदूर न मिलने के कारण फर्जी मनरेगा कार्य करना पड़ रहा है। पैसा निकलने के बाद हम उक्त कार्य करा देगें एवं सचिव अवधेश कुमार राव ने फोन रिसीव करना मुनासिब नही समझा और टी ए / जे ई ओम प्रकाश ने कहा कि अभी हमें भीटा में चल रहे मनरेगा कार्य के बारे में कोई जानकारी नही है जांच कर पूरी जानकारी दूंगा । इस संबंध में खण्ड विकास अधिकारी गौर के ० के० सिंह ने कहा कि जांच कर विधिक कार्यवाही की जायेगी ।